आगामी सितम्बर में आयोजित उत्तर भारतीय प्रवर्तक साहित्य सम्राट अमरमुनि के संयम अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विश्व शांति जप एवं गुरु गुणगान महोत्सव में सानिध्यता के लिए कृष्णगिरी शक्तिपीठाधिपति डॉ वसंतविजय महाराज को आमंत्रण पत्रिका देने श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ राजाजीनगर बैंगलोर के पदाधिकारी कृष्णगिरी पधारे।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाशचंद चाणोदिया, उपाध्यक्ष रोशनलाल नाहर, मंत्री नेमीचंद दलाल एवं कोषाध्यक्ष प्रसन्न भलगट उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि गुरु अमर अमृत संयम महोत्सव आगामी 22 सितंबर को बैंगलौर में विराजित समस्त चारित्र आत्माओ के सानिध्य में तप त्याग एवं धर्म आराधना द्वारा मनाया जायेगा।