एस. एस. जैन सभा में जोड़ा जप कार्यक्रम आयोजित
Sagevaani.com /सिरसा। रोड़ी बाजार स्थित एस. एस. जैन सभा में आचार्य आनंद ऋषि म., उत्त्तर भारतीय प्र. गुरुदेव सुभद्र मुनि म. एवं गुरुणी ज्ञान प्रभा म., साध्वी दक्षिता म. सा की जन्म जयंति पर जोड़ा जप कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा केप्रधान मनोहर लाल जैन ने बताया कि इस पावन अवसर पर साध्वी दक्षिता महाराज ने अपने प्रवचनों में फरमाया कि जोड़ा जप कार्यक्रम के तहत सभी को गुरुमंत्र दिया गया है, जिसका कोई भी व्यक्ति सवा लाख बार जाप कर ले तो आप, आपके परिवार, आस पड़ोस में आने वाली दुविधा दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए कुछ जरूरी नियम करने पड़ेंगे।
साध्वी जी ने कहा कि जो इस मंत्र की शक्तियों से बंध जाता है, उसे और किसी शक्ति की जरूरत नहीं। इस मौके पर महिला मंडल की प्रधान आशा रानी जैन ने कहा कि महापुरूषों की जन्म जयंतियां मनाने का अलग महत्व होता है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमें उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा मिलती है। बहु मंडल द्वारा भजन गाकर महाराजश्री की जयंती की बधाई दी गई। इस मौके पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर महासचिव वेदप्रकाश जैन, खजांची मनीष जैन, सुदर्शन जैन, मिखिल जैन, आशीष जैन, मनीष जैन (टोनू), भारत जैन, कुनाल जैन, वैभव जैन, अनमोल जैन, हर्षित जैन सहित युवाओं ने कार्यक्रम में सेवा दी।
फोटो: