श्रमण संघीय उप प्रवर्तक श्री पंकज मुनि जी म सा, ओजस्वी प्रवचनकार डॉ श्री वरुण मुनि जी म सा, मधुर वक्ता श्री रुपेश मुनि जी म सा के पावन निश्रा में शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग हर्षौल्लास के साथ श्री गुजराती जैन संघ गांधीनगर के तत्वावधान में मनाया गया।
इस अवसर पर दक्षिण सूर्य ओजस्वी प्रवचनकार डॉ श्री वरुण मुनि जी ने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी श्रद्धालुओं और देशवासियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि स्वतन्त्रता दिवस यह उन बहादुर स्वतन्त्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अथाह तन मन धन से संघर्ष किया और अपने भारत देश को गुलामी की जंजीरो से आजाद कराते हुए अपने प्राणों का भी बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि आज का यह पावन दिवस सभी भारतीयों में गर्व और देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करता है।
उनसे अपनी कड़ी मेहनत से अर्जित स्वतन्त्रता की रक्षा करने और उसे सजोने और अपने देश की प्रगति, विकास में अपना योगदान देने का आग्रह करता है। प्रारंभ में युवा मनीषी मधुर वक्ता श्री रुपेश मुनि जी ने स्तवन प्रस्तुत किया। उप प्रवर्तक श्री पंकज मुनि जी महाराज ने सबको स्वतन्त्रता दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सबको मंगल पाठ प्रदान किया। शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा। संचालन राजेश मेहता ने किया।