गलत विचारोका शिरकाव बंद करनेके लिए मनके दरवाज़े बंद रखिये! साध्वी स्नेहा श्री जी म.सा. के विचार। आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे “ गुरु आनंद जन्मोत्सव” सप्ताह गुरुमॉं चंद्रकला श्रीजी म.सा. आदिठाणा 3 के निश्रा मे जारी है! आज आनंदोत्सव के पॉंचवे दिन बहुमंडल द्वारा भक्तिगीत की प्रस्तुति हुई! प्रवचन का प्रारंभ साध्वी श्रुतप्रज्ञाश्री जी ने पु. आनंद ऋषिजी के जीवन पर आधारित स्तवन से किया और साध्वी स्नेहाश्री जी म.सा. ने “ गुरु आनंद जबतक आपका सहारा है, जीवन हमारा सुधरा है!”
यह भजन पेश कर मनमे आये गलत विचारेंगी सफ़ाई करनेका एहलान किया! जिस प्रकार हम हमारे मकान से प्रतिदिन साफ़ सफ़ाई कर धुल को निकालते हैं और घर स्चच्छ रखते है उसी प्रकार हमारे मनमे गलत विचारकों स्थान न देते हुये मनकों साफ़ रखे! इंदौर स्थित गुरुमॉं के परम भक्त पाकीज़ा परिवार के शादी मे जैनत्व का पुरा पालन करने का उदाहरण दे हम भी जैन शादीयो मे कंदमुल कात्याग कर चौविहार की भी पालना करनेका आवाहन किया!
गलत व्यवहार से बचने के लिए रोकने एवं टोकने वाले का सन्मान करना चाहिये! घरके बुजुर्ग व्यक्तियों के सुझाव का सन्मान करना सिखिये! उनकी बात नही टालनी चाहिए! म.सा. ने पुर्व स्थिती एवं सध्य स्थिती की तुलना उदाहरण देकर सामने रखी! आजके धर्म सभामे सात तपस्वी आत्माओने पॉंच उपवासके प्रत्याख्यान लिए जिनके आगे बढनेके भाव है! शारदा चोरडीया ने उपस्थित महानुभावों का स्वागत कर मंच संचलन किया!




