कोलकाता। खाण्डल विप्र परिवार द्वारा यहां शंकर विद्यालय, हिन्दमोटर के सभागार में दीपावली स्नेहमिलन समारोह हर्षोल्लास से मनाया। लिलुआ से शेवड़ाफूली अंचल में रहने वाले खाण्डल परिवारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इस अवसर पर समाज के अग्रजों में मार्गदर्शक एवं समाजसेवी वैध सूर्य प्रकाश पिपलवा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सज्जन कुमार झिकनाङिया, विश्व हिन्द परिषद पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रूंथला, रामगोपाल डिडवानियां सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरूप चोटिया, अध्यक्ष राम अवतार चोटिया मंचासीन थे।
भगवान श्रीगणेशजी एवं भगवान परशुरामजी के छायाचित्र के समक्ष दीप रोशन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया।
अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में उतम स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुसंस्कारों पर ध्यान देने और पाश्चात्य सभ्यता का परित्याग करने पर जोर दिया। सज्जन कुमार ने बताया कि विप्र परिवार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों प्रतिभागियों को उपहार एवं नगद राशि भेंट करके प्रोत्साहित किया गया।
वर्ष 2019 की परिक्षाओं में अग्रणी एवं श्रेष्ठ रहे अंचल के तीन होनहारों क्रमशः सूरज भढाढरा, आदित्य नारायण रुंथला एवं अनंत मगंलहारा को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।
उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में नन्दकिशोर सोती, राजाराम पटेल, सुनील नोवाल, शुभकरण मंगलहारा, बजरंग डिडवानिया, रामगोपाल माटोलिया, जयकुमार रुंथला, सुनील नोवाल, विजय नोवाल, राकेश कुमार चोटिया, राजेश कुमार चोटिया, मुरारीलाल माटोलिया, जितेन्द्र चोटिया, संतोष माटोलिया, जुगल पिपलवा, बाबुलाल पिपलवा, कमल झिकनाङिया, अनील बील, सुबोध रूंथला, सहित पूरी कार्यकारिणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहसंयोजक विजय कुमार नोवाल (ॐ नमो नारायण) ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। सूरज भढाढरा ने प्रभावी संचालन किया।