12 अगस्त खवासपुरा दिव्य विभूति मरूधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज की 132 वीं वह लोकमान्य संत शेरे राजस्थान रूपचन्द जी महाराज का 95 वां जन्मोत्सव तप त्याग गुण गान के साथ संत शिरोमणी प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज युवप्रणेंता महेश मुनि,पंडित रत्न राकेश मुनि,तपस्वी मुकेश मुनि,हरीश मुनि,नानेश मुनि,हितेश मुनि,सचिन मुनि आदि संतो के पावन सानिध्य मे शुक्रवार को श्री मरूधर केसरी अमर जैन गौशाला के विशाल प्रांगण मे समारोहों मे मनाया गया! इसदौरान प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने देश विदेश से आये हजोंरो भक्तोजनों से समारोहों में कहांकि मै बहुत भाग्यशाली हू कि मुझे मिश्रीमल जी म,सा का शिष्य बनने का शोभाग्य मिला ! गुरूदेव अहिंसा के पुजारी मानवता के मसीहा और गरीबो के भगवान थे उन्होंने ने जीवन मे जन कल्याण और असाय गायों की रक्षा केलिये देशभर मे 250 से अधिक गौशालाओं खुलवाने के साथ संत और समाज को एकसूत्र मे बांधकर संसार से तिरने का मार्ग बताया ! मनुष्य के जीवन होने वाली अनेकों घटनाओ और दुघटनाओ को तप त्याग साधना के द्वारा पहले ही देखकर सभी को सावचेत कर दिया कर देतें थे! सिध्दियो वह लब्दीधारी अवतारी महापुरुष संत रत्न तो थे !
मुंह से निकली वाणी सत्य होती थी ! गुरू भगवंतो के बताये मार्ग पर चलेगे तभी सभी का जन्मजयंती मनाना सार्थक बन सकता है ! समारोहों की शुभारंभ मे जैन समाज भामाशाह सुनिल खेतपालिया अखिल भारतीय श्वैताम्बर स्थानकवासी राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस न ई दिल्ली के अध्यक्ष आनन्दमल छल्लाणी,बी गौतमचन्द कांकरिया, समाज गौरव पप्पू सा लूणिया, समाजसेवी गुरूभक्त मोहनलाल गढ़वानी, सुरेशचन्द लुणावत, राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस महामंत्री पदमचन्द काकंरिया, प्रसन्नचन्द दुग्गड़, मीठालाल पगांरिया, मंगलचन्द तातेड़, उत्तमचन्द बाघमार,चम्पालाल बेताला, महावीर सिसोदिया, जेपी ललवानी, नवरतमल गुंदेचा रत्नागिरी से सुरेश छल्लाणी, सी महावीर भंडारी, माणकराज डागा देश भर जैन समाज के सैकड़ों अतिर्थियो की राजैतिक क्षैत्रो मे भोपलगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, विधायक जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, राज-पुशु पालन बोर्ड के उपाध्यक्ष विधायक विधायक चुन्नीलाल राजपुरोहित, संरपच प्रतिनिधि महेन्द्र सतनामी, पिपाड़ प्रथान सोनिया चौधरी आदि कि उपस्थित मे ध्वाजारोहण धर्मीचंद बोकडिय़ा वह गुरू श्री मरूधर केसरी दरबार का सुभाष चन्द चौरड़िया गुरू श्री रूपरजत दरबार भंवरलाल भंडारी डा- अमरेशमुनि दरबार का सुरेश गुगलिया के द्वारा उद्घाटन किया गया !
श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रसन्नचन्द कोठारी मुख्य मार्ग दर्शक जे अमरचन्द कोठारी,महामंत्री जे विजयराज कोठारी, मंत्री एम अशोक कोठारी और श्रावक संघ के सभी पदाधिकारियों ने जन्मोत्सव मे पधारें सभी अतिर्थियो का शोल माला पगड़ी एवं मोमेंटो देखकर अभिनंदन किया और मरूधर केसरी, लोकमान्य संत, के साथ खवासपुरा जन्मधरा का नाम रोशन करने वाले अमरेश मुनि महाराज की 42 वी दीक्षा जयंती भी गुणगान करते मनाई गई ! इसदौरान जन्मजयंती के उपलक्ष्य मे पधारे अतिर्थि दानदाताओं ने 30 लाख रूपये से अधिक की राशि अमर जैन गौशाला खवासपुरा मे प्रदान की गई !अभिमंत्रित नवकार महामंत्र कलश की बोली का लाभ सुरेश चन्द कोठारी द्वारा लिया गया जन्मोत्सव समारोहों मे पधारें श्रध्दांलूओ का आभार श्री संघ के अध्यक्ष प्रसन्नचन्द कोठारी ने आभार व्यक्त किया ! प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने बताया कि अध्यक्ष श्री मरूधर केसरी गुरू सेवा समिती कर्नाटक बेगलोंर के अध्यक्ष तख्तराज बाफना के नेतृत्व मे अशोक धोका और प्रतिनिधी मंडल ने वर्ष 2023 बेगलोंर चातुर्मास की प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज आदि ठाणा की विनती भी रखी गई !
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ खवासपुरा