तिनका तिनका इकट्ठा कर एक चिड़िया घोंसला बनाती है हर एक मनके को पिरोकर माला बनती है एक जौहरी सुंदर माला बनाते हैंl ऐसे ही जीवो को अभयदान देकर जेनी पर्व मानता हैl एक बार सुकरात दर्पण में चेहरा देख रहे थे किसी ने पूछा आप दर्पण क्यों देख रहे हो जवाब मिला मैं सुंदर नहीं हूं तो सुंदर बनने की कोशिश करो और सुंदर हो तो सुंदर टापू सुरक्षित रखोl यह बात सिर्फ चेहरे को देखने पर हमारा चरित्र सुंदर है या नहीं यह जानने के लिए हमें दर्पण चाहिएl हम अपने आप को पहचान सके हम क्या है इस सवाल का जवाब यह पर्व देता हैl
आज हम आईने के सामने बैठकर चेहरे को देखते हैं अगर चेहरा ठीक नहीं है तो बराबर कर लेते हैं पर पर्व कहता है हमें अपने आप को पहचानना हैl मैंने क्या किया है क्या नहीं किया कितनों को सताया है कितनो को रुलाया है कितनों का भला बुरा किया है यह देखने के लिए यह पर्व मजबूर कर देता हैl आओ किसी के भी प्रति वैर विरोध की बात को लेकर गांठ बनना नहीं है आज मैं खोल देना हैl टू चेक औरों को चेक नहीं करना अपने आप को चेक करना है टू चेंज अपने आप में परिवर्तन लाना है दूसरों को नहीं बदलना अपने स्वयं को बदलना हैl

Oplus_131072
टू चैलेंज इस लॉकर को अपने जीवन में लाना है बदले की भावना नहीं होना बदलने की भावना लो हमें दूसरों के दोस्तों को देखना है या गुना को देखना है बाजार में जाकर हमने क्या खरीदा हैl दोषोका का टोपला या गुना की फूलदानी हम पर निर्भर है सिर्फ सुना नहीं है आज चिंतन करना हैl कल को संवारने के लिए आज यह चिंतन बहुत जरूरी हैl लौकिक पर वह लोकोत्तर पर हम तो साधना करके अपनी आत्मा को उन्नत बनाना हैl
अबाउट टर्न पीछे लौट आओ जैन दर्शन सूक्ष्म दर्शन चाहे तो वह आपको केवल ज्ञान भी दे सकता हैl चाहे तो वह आपको रसातल की ओर भी ले जा सकता है करना क्या है यह हमें चिंतन करना हैl क्रोध के दावानल के सामने क्षमा आत्म प्रेम का अनंत सागर लहराता है क्षमा धर्मवीरों का धर्म है कायरों का नहीं हैl संत तुकाराम के जीवन की घटना को सामने रखते हुए बताया कितने क्षमता के सागर के संत तुकाराम साध्वी धैर्योश्रीजीने तपसियों का अनुमोदन करते हुए एक गितिका का पेश की श्रीमान अशोक जी बाठियाजी ने संचालन कियाl