*🏳️🌈प्रवचन वैभव🏳️🌈*
🪔
101)
अपेक्षा रखेंगे तो
हमारी उपेक्षा होगी.!
102)
ईच्छाओं के बंधन से
मुक्ति ही मोक्ष हैं..
जब तक ये बंधन रहेगा
तब तक संसार परिभ्रमण
यूंही चलता रहेगा..!
103)
लक्ष
बलबान है तो
प्राप्ति का उपाय भी
बलवान होना चाहिए..!
104)
विशेष ही
ईतिहास बना सकते हैं..
सामान्य तो इतिहास बन जाते हैं.!
105)
सामूहिक कर्म का
उदय भी सामूहिक होगा..!
🌧️
*प्रवचन प्रवाहक:*
*युग प्रभावक वीर गुरुदेव*
*सूरि जयन्तसेन कृपाप्राप्त*
श्रुत संस्करणप्रेमी,शिष्यरत्न
मुनि श्रीवैभवरत्नविजयजी म.सा.
*🦚श्रुतार्थ वर्षावास 2024🦚*
श्रीमुनिसुव्रतस्वामी नवग्रह जैनसंघ
@ कोंडीतोप, चेन्नई महानगर