साध्वी श्री लावण्यश्रीजी के सान्निध्य में अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा
चेन्नई: तमिलनाडु राज्य के तिरुकलीकुंड्रम में अणुव्रत संगठन यात्रा के तहत् जैन संघ भवन में विराजित साध्वी श्री लावण्यश्रीजी ठाणा 3 के सान्निध्य में श्रावक समाज से “अणुव्रत ईको फ्रेंडली होली” का संकल्प करवाया गया।
सर्वप्रथम शासनमाता साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की प्रथम पुण्यतिथि पर साध्वी श्री सिद्धांतश्री, श्री दर्शितप्रभा एवं तेरापंथ महिला मंडल ने गीतिकाओं से भावों की प्रस्तुति दी।
साध्वीश्री लावण्यश्री ने अपने उद्बोधन में शासनमाता प्रमुखाश्री के साथ बीतायें लम्हों को याद करतें हुए कहा कि साध्वी प्रमुखाश्रीजी द्वारा लिखित विभिन्न साहित्यों पर एक संक्षिप्त सार वर्णन किया और पुज्यप्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा प्रदत्त “ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं शासनमात्रे नमः” का सामूहिक जाप करवाया।
अणुविभा उपाध्यक्षा श्रीमती मालाबाई कात्रेला ने अपने व्यक्तव्य में अणुविभा की गतिविधियों से सदन को अवगत करवाया। अणुव्रत समिति, चेन्नई अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया द्वारा ईको फ्रेंडली बैनर का अनावरण किया गया। स्थानीय तेरापंथ सभा निवर्तमान अध्यक्ष श्री बाबूलाल खांटेड़ और प्रांतीय अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री ताराचंद बरलोटा ने क्रमश: अपने वक्तव्य में साध्वीश्रीजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति चेन्नई के मंत्री श्री अरिहंत बोथरा, कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा, समिति सदस्य श्रीमती लता भंडारी, श्रीमती उषा आंचलिया समेत गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती