मानव मित्र सेवा समिती द्वारा 84वां अमावस्या अन्नदान कार्यक्रम शनिवार को चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के सामने स्थित राजीव गाँधी सरकारी अस्पताल में श्री गणेशजी मन्दिर में जरूरतमंद लोगों को नाश्ता कराया गया।
इसके अलावा होमियोपती दवाई ” ARSENIK ALBUM ” आम लोगों के अलावा हास्पिटल के कर्मचारियों को वितरित की गयी।
मानव मित्र सेवा समिति द्वारा अगले महीने का अमावस्या अन्नदान कार्यक्रम 20 जुलाई को आयोजित होगा। समिति के सदस्य अशोक पीपाड़ा बताते है की भगवान महावीर स्वामी का संदेश है जियो और जीने दो। अन्नदान महादान है।
उनके बताये इसी उपदेश का पालन हम कर रहे है और हर अमावस्या को ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते है।
“सोमवती अमावस्या” होने से आप सभी महानुभावों से प्रार्थना है कि आप अवश्य अमावस्या अन्नदान कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की भावना रखें ।