आज परम श्रद्धेय उप प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री पीयूष मुनि जी महाराज आदि ठाणा एवं प्रतिभा पुंज गुरूणी श्री अनीता जी महाराज आदि ठाणा के पावन सान्निध्य में सरलमना तपोनिधि मौनसाधिका अनथक पराक्रमी श्री सुलक्षणा जी महाराज की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में फोर एस परिवार द्वारा सामूहिक भव्य 1008 एकासना दिवस का आयोजन जैन स्थानक गुड़ मंडी जालंधर में किया गया।
सभी तपस्वियों का हार्दिक सुख साता पूछते हुए उनके तप का अनुमोदन करते हैं। इस 1008 भव्य आयोजन पर फोर एस परिवार की सेवाएं प्रशंसनीय एवं अनुमोदनीय रही हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।