डा.श्री चंचलमलजी चोरडिया जोधपुर द्वारा स्वाध्याय भवन चेन्नई श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तत्वावधान में स्वास्थ्य संबंधित उपयोगी शिविर आयोजित
स्वास्थ्य हेतु स्वयं स्वस्थ रहने के लिए स्वयं का उपचार व उपाय विषय पर जोधपुर से पधारें डा.चंचलमलजी चोरडिया ने स्वाध्याय भवन साहूकारपेट, चेन्नई में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर में अति सरल व प्रभावी शब्दों में जानकारी दी | घर में उपलब्ध साधनों से स्वयं का उपचार किया जा सकता हैं | आत्मनिर्भरता पूर्वक घर में रहते हुए भी जैन जीवनशैली का पालन करते हुए स्वयं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता हैं और बीमारियों से बचा जा सकता हैं | स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न उपायों की सुंदरता पूर्वक प्रस्तुति दी |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर. नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि डा.श्री चंचलमलजी चोरडिया बिना दवाई की थेरपी का ईलाज करने वाले, स्वावलंबी, प्रभावशाली अहिंसक चिकित्सा पद्धिति के लेखक, प्रशिक्षक व राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं | भगवान महावीर के अहिंसा सिध्दांत को मानने वाले व आचार्यश्री हस्ती आचार्यश्री हीरा के अनन्य गुरुभक्त डा चोरडियाजी अनेक वर्षों से स्वास्थ्य के मूल सिद्धांतों की प्रस्तुति विभिन्न शिविरों व अनेक पुस्तकों के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर पर कर रहे हैं ! आप प्राणी मित्र संस्थान जोधपुर के कार्याध्यक्ष हैं और महावीर इंटरनेशनल, जोधपुर के चेयरमैन पद को सुशोभित कर चुके हैं |
शिविर में श्रावक संघ तमिलनाडु के उपाध्यक्ष अम्बालालजी कर्णावट, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंदजी ओस्तवाल व गौतमचंदजी मुणोत, पारसजी खींवसरा, रुपराजजीसेठिया, इंदरचंदजी कर्णावट, चम्पालालजी बोथरा, नवरतनजी कांकरिया, सुशीलाजी भण्डारी, उर्मिलादेवीजी कांकरिया शासुन कालेज के जैन विद्या विभाग के प्रमुख शोध साहित्यकार डा दिलीप धींग सहित अनेक भाई-बहनों ने भाग लिया | शिविर में उपस्थित भाई-बहनों ने स्वास्थ्य संबंधित प्रश्न व जिज्ञासाऐं रखी! डा. श्री चोरडियाजी ने सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया | श्रावक संघ तमिलनाडु की ओर से आपको साधुवाद ज्ञापित किया गया |
प्रेषक :-
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु ” स्वाध्याय भवन “
24 / 25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट,चेन्नई 600 001.