परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री हीराचंद्रजी म.सा. की नेश्राय में श्रावकों,स्वाध्यायी गणों व युवकों रात्रि संवर साधना जोधपुर में गतिमान हैं |
गुरु भगवंतों की असीम कृपा एवं मार्गदर्शन से ऐसी भावना बनी है कि इस वर्ष चेन्नई चार्तुमास में प्रतिदिन श्रावक वर्ग का रात्रिकालीन संवर हों,इसमें श्रावकों,युवको, स्वाध्यायीबन्धुवरों सभी का पूर्ण सहयोग हमें मिल रहा हैं |
अनंत पुण्यवाणी से व्याख्यात्री महासती श्री सुमतिप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 7 का चार्तुमास भी हमें प्राप्त हुआ है,यह संवर साधना उनके श्री चरणों में हम भेंट कर रहे है |
श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि संघ द्वारा निवेदन किया गया है कि अपनी अनुकूलता अनुसार सप्ताह का कोई भी दिन चयन कर लें,और उस दिन पूरे चार्तुमास काल में रात्रि संवर साधना आपको करनी है ।
जिन्होंने संवर करने की स्वीकृति प्रदान की हैं उन संवर करने वाले साधकों की सूची इस प्रकार हैं | संवर साधना की सफलता के लिए आर वीरेन्द्रजी कांकरिया व सुमेरजी बागमार पूर्ण प्रयास कर रहे हैं |
रविवार : रंगरुपमलजी चोरड़िया,सुमेरजी बाघमार, अशोकजी लोढा
सोमवार : विनोदजी जैन, रमेशजी जांगड़ा,सुपारसजी चोरड़िया,पंकजजी सुराणा
मंगलवार : संदीपजी ओस्तवाल,अभयजी सुराणा, विरेन्द्रजी ओस्तवाल,आर नरेन्द्रजी कांकरिया
बुधवार : गौतमचंदजी मुणोत, इंदरचंदजी कर्णावट,चिरागजी ललवाणी, वी निखिलजी कांकरिया
गुरुवार : लीलमचंदजी बाघमार,उच्छराजजी गांग, पदमजी श्रीश्रीमाल,दीपकजी श्रीश्रीमाल,प्रसन्नजी भंसाली, हेमन्तजी बाफना
शुक्रवार : बाबू धनपतराजजी सुराणा,भरतजी बाघमार, सुनीलजी ओस्तवाल, रविन्द्रजी बोथरा ,अशोकजी बाफना
शनिवार : नवरतनमलजी चोरड़िया,संजयजी चौधरी, आर वीरेंद्रजी कांकरिया राकेशजी ख़िवंसरा,पवनजी बोहरा,मोहितजी छाजेड
विशेष: रविंद्रजीबकवाड़ एवं ए. नवरतनमलजी बाघमार हर दूसरे दिन पौषध/संवर की साधना करेंगे |
आप से नम्र निवेदन है कि अपना नाम भी संवर साधना में लिखाएं |
संवर स्थल: साहुकारपेट स्वाध्याय भवन एवं किलपाक में श्रावकों के संवर साधना हेतु अलग स्थान की व्यवस्था है |
संपर्क सूत्र :
सुमेरमल बाघमार
94442 26667
वीरेंद्र कांकरिया
98401 49964
निवेदक
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ
श्री जैन रत्न युवक परिषद
श्री स्थानकवासी जैन स्वाध्याय संघ तमिलनाडु 24/25-बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,साहूकारपेट, चेन्नई- तमिलनाडु