Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट चेन्नई मे सम्पन्न हुए सामुहिक सामायिक व प्रवचन

स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट चेन्नई मे सम्पन्न हुए सामुहिक सामायिक व प्रवचन

Sagevaani.com /चेन्नई, साहूकारपेट: श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान मे संघ गठन व भावी आचार्य पूज्यश्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के पचासवें वर्ष के अवसर पर रत्न स्वर्ण महोत्सव वर्ष मनाया जा रहा हैं | संघ के मुख्य सहयोगी संगठन श्री जैन रत्न युवक परिषद के सफल संचालन मे आज 2 जून 2024 रविवार को मासिक सामुहिक सामायिक साधना के अवसर पर जयगच्छीय आचार्यश्री पार्श्वचन्द्रजी म.सा के आज्ञानुवर्तिनी महासती श्री शशिप्रभाजी म.सा निपुणश्रीजी म.सा ने स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई मे प्रवचन सभा मे णमो शब्द की विस्तृत व्याख्या करते हुए फरमाया कि णमो शब्द को ह्रदय से बोले, णमो अर्थात झुकना यह विनय, विनम्रता गुण को प्रकट करता हैं | णमो शब्द की गरिमा, महिमा को समझे,जाने |

भरत-बाहुबली का उद्दरण देते हुए कहा कि बाहुबली ने एक वर्ष तक की उत्कृष्ट ध्यान साधना करते हुए अहं भाव का त्याग किया, अहं त्याग के एक कदम से बाहुबली की आत्मा ने शाश्वत सुख मोक्ष को प्राप्त कर लिया | छोटी सी जिंदगी हैं हम अहं का त्याग करे, मोक्ष मार्ग की ओर कदम बढ़ाये, परित संसारी बने, शाश्वत शिव सुख रुपी मोक्ष को प्राप्त करने मे सम्यक पुरुषार्थ करे | महासती जी श्री इन्दुप्रभाजी म.सा ने कहा कि आजकल क्या बालक, युवा हो या प्रौढ़ वर्ग अधिकतर हर किसी मे अहं भाव रहा हुआ हैं, सभी ईगो मे जी रहे हैं,यह ईगो ही हर समस्या की जड व वजह हैं | ईगो छोड़े, अहं भाव छोड़े और सरलमना बने, वीतराग के बताए मार्ग मे हम और आप सभी अग्रसर हो तो हमारी आत्मा का कल्याण हो सकता हैं |

श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्र कांकरिया ने संघ की ओर से शशिप्रभाजी म.सा इन्दुप्रभाजी म.सा आदि ठाणा 5 महासती मण्डल के प्रति कृतज्ञता भाव रखते हुए शेष काल मे स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट विराजने की विनती की | धर्मसभा का संचालन युवक परिषद तमिलनाडु के शाखा प्रमुख सन्दीप ओस्तवाल ने करते हुए रत्न स्वर्ण वर्ष मे पोरसी,माला आदि विभिन्न प्रत्याख्यान करने का आह्वान किया व संघ के सभी धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यो से जुड़ने का लक्ष्य रखने का निवेदन किया |

 महासतीजी श्री शशिप्रभाजी म.सा ने विभिन्न तपस्याओं के प्रत्याख्यान कराते हुए मांगलिक सुनाई | धर्मसभा मे चेन्नई महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब दो सौ श्रदालुओं की सामायिक परिवेश मे उपस्थिति प्रमोदजन्य रही |

 प्रेषक :- श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु स्वाध्याय भवन, 24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई तमिलनाडु

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar