साहूकारपेट में बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट में स्थित स्वाध्याय भवन में सांवत्सरिक पर्व मनाया गया |
स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट में संवत्सरी महापर्व 27 अगस्त बुधवार को देवसिय व 28 अगस्त को प्रातःकाल रायसी प्रतिक्रमण युवा स्वाध्यायी योगेशजी श्रीश्रीमाल ने करवाया | एम प्रकाशजी कांकरिया ने पौषध सहित बेला योगेशजी श्रीश्रीमाल व मोहितजी छाजेड़ ने अष्ठ प्रहर सज्जनराजजी बोथरा ने पांच प्रहर उच्छबराजजी गांग गौतमचन्दजी मुणोत, गौतमचन्दजी बागमार, सी विमलचन्दजी सुराणा,एन शांतिलालजी कर्णावट, किशोरजी डाकलिया,पी वीरेन्द्रजी ओस्तवाल,एस रविन्द्रजी बोथरा शिखरजी छाजेड़ सुनीलजी सांखला ने चार प्रहर का पौषध व संवर आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने किया | वरिष्ठ श्रावक रत्न श्री मोहनलालजी कांकरिया ने मांगलिक सुनाई व प्रत्याख्यान करवाये | जैन जीवन संकल्प, गुरु-वन्दन व गुरु भगवन्तो की साता पृच्छा पाठ के संग प्रतिक्रमण में चौरासी लाख जीव योनि से क्षमा याचना पाठ व प्रत्याख्यान किये गये |
श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने स्वाध्यायी गौतमचन्दजी मुणोत को आलोयणा पाठ कराने व सामुहिक रुप से आलोयणा का पाठ करने पधारे व प्रतिक्रमण करने हेतु पधारें 125 भ्राताओं को साधुवाद ज्ञापित चातुर्मास काल में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट में गतिमान श्रावक वर्ग के दैनिक संवर- पौषध में आर वीरेन्द्रजी कांकरिया के संग सुमेरजी बागमार को साथ निभाने व प्रयासों के लिए साधुवाद ज्ञापित करते हुए सभी से अवश्य भाग लेने का निवेदन करते हुए सभी उपस्थित श्रावको के प्रति आभार व्यक्त किया |
और सांवत्सरिक पावन पर्व पर श्री उम्मेदमलजी बागमार काकाजी को विशेष रुप से धार्मिक पुस्तकों की सार- संभार करने व चेन्नई व अन्य चातुर्मास क्षेत्रों चरित्र आत्माओं श्रावक-श्राविकाओं को आगम शास्त्र,सूत्र,ग्रन्थ प्राचीन पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु साधुवाद ज्ञापित किया |
श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष ने संवर साधना के अंतर्गत एकान्तर उपवास तपस्वी श्री नवरतनमलजी बागमार व श्री रविन्द्रजी कवाड को पौषध करने हेतु साधुवाद ज्ञापित किया |
विशेष रुप से अष्ठ दिवसीय पौषध व संवर करने हेतु वीरेन्द्रजी ओस्तवाल व उनके संग पी योगेशजी श्रीश्रीमाल एन शांतिलालजी कर्णावट,पी मोहितजी छाजेड़, आर नरेन्द्रजी कांकरिया शिखरजी छाजेड़,एन हेमन्तजी बाफना, एस रविन्द्रजी बोथरा आदि सदस्यों को संवर साधना के लिए साधुवाद ज्ञापित किया |
श्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष ने पर्युषण में अष्ठ दिवसीय प्रतिक्रमण में दैनिक साधना आराधना में पधारने वाले उपरोक्त सदस्यों के संग एन राजेंद्रकुमारजी कर्णावट आर महावीरजी आई जितेन्द्रजी कर्णावट टी मनोहरमलजी नवरतनजी प्रसन्नजी नाहर,कमलजी, विकासजी, अरुणजी सूर्यप्रकाशजी चोरडिया एन हेमन्तजी बाफना,राजेशजी विनोदजी बाफना,उम्मेदमलजी बागमार,एम सुरेशचन्दजी वी करणजी कांकरिया आर प्रकाशचन्दजी बागमार आर गौतमचन्दजी बागमार,एच प्रकाशचंदजी विशालजी ओस्तवाल,महेंद्रकुमारजी मनिषजी सुराणा,जे राजेन्द्रजी बागमार मनिषजी तातेड़ मुकेशजी मुणोत विराटजी छाजेड़ जितेंद्रजी करणराजजी डाकलिया सहित अनेक श्रावकों व युवकों एवं स्वाध्याय भवन साहूकारपेट के पदाधिकारीगण श्री गौतमराजजी सुराणा सुगनचंदजी बोथरा गौतमचन्दजी बागमार, भूरमलजी कर्णावट व्यवस्थापक मालारामजी को साधुवाद ज्ञापित किया |
देव-गुरु-धर्म की कृपा से पर्युषण काल 20 से 27 अगस्त 2025 के पावन प्रसंग पर चेन्नई के बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट में स्थित स्वाध्याय भवन साहूकारपेट में प्रमोदजन्य साधना आराधना सम्पन्न हुई |
प्रेषक :- आर नरेन्द्र कांकरिया
‘स्वाध्याय भवन’ 24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट, चेन्नई तमिलनाडु