वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ धीरज मरोठी- अहमदाबाद
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य डाॅ मुनिश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ,मुनिश्री रमेश कुमार जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी के तत्वावधान में तेरापंथ धर्मस्थल में स्वस्थ कैसे रखे घुटने पर कार्यशाला का आयोजन हुआ इस कार्यशाला में अहमदाबाद से आये हुए वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ धीरज जी मरोठी ने प्रशिक्षण दिया।
मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने कहा- जीवन शैली में बदलाव करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। आज लोगों की दिन चर्या सही नहीं है। भोजन के तरीके बदल चुके है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपने स्व विवेक से अपने आप को स्वस्थ रख सकता है। मुनि पद्म कुमार जी ने भी इस अवसर पर प्रासंगिक विचार व्यक्त किए।
मुनि रमेश कुमार जी ने कहा- शरीर धर्म साधना करने में सहायक है। इसे स्वस्थ रखना जरूरी है। आरोग्य और स्वस्थता के लिए कुछ समय नियोजित करना चाहिए। जो अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए समय नियोजित करता है उसे आरोग्य का सहज लाभ मिलता है। आपने आगे कहा- आजकल कमर का दर्द, घुटनों का दर्द , पैर का दर्द आम बात हो गई है। डाक्टर धीरज जी ने बहुत ही सरल सटीक स्वस्थता के सूत्र बताये है। इन्हें अपनाने से आप स्वस्थ रह सकते हैं।
इस कार्यशाला में सहभागी लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ धीरज मरोठी ने कहा – हम अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करें। रहन सहन , खान पान के तरीकों को बदले। जैन धर्म में जो शिक्षायें दी गई है वे सब स्वास्थ्य से जुडी हुई है। आपने स्क्रीन पर स्लाइड के माध्यम से अनेक चीजे समझाई। नियमित प्रेक्षा ध्यान, आसन प्राणायाम करने के लिए कहा। घुटने कैसे कार्य करते है। उनमें क्या क्या प्रॉब्लम होती है उनका निवारण कैसे किया जाता उसे समझाया।
तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष विकास नाहटा ने डाक्टर धीरज जी मरोठी का स्वागत किया। तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल की ओर से भी सम्मान किया गया।
तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री हिमेश चौपडा ने कुशलता पूर्वक संयोजन किया।
*साइक्लिंग रैली द्वारा समाज को संदेश*
तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी और स्पोर्ट्स ओथोरिटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आज नशा मुक्ति , रक्तदान और स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत साइक्लिंग रैली का आयोजन किया गया।
यह साइक्लिंग रैली स्पोर्ट्स ओथोरिटी ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय से शुरु होकर तेरापंथ धर्मस्थल में समाप्त हुई। यहा प्रवासित डाॅ मुनिश्री ज्ञानेन्द कुमार जी एवं मुनिश्री रमेश कुमार जी आदि ठाणा-4 के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर नार्थ इस्ट क्रीडा भारती के डायरेक्टर शंभु यादव , क्रीडा भारती के संगठन मंत्री मनोज मोहंति, क्रीडा भारती के उपाध्यक्ष सलाहकार कौशिक जी गुहा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विकास नाहटा मंत्री हितेश चौपडा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष संजय जी चौरडिया, मंत्री रंजू बरडिया के अलावा अनेक युवा साथी उपस्थित थे।
*संप्रसारक*
*श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गुवाहाटी असम*