जहॉं पर सब कुछ अच्छा अच्छा है उसे स्वर्ग कहते हैं और जहॉं पर दुःख ही दुःख है वहॉं पर नरक कहते है! स्वर्ग नरक के इस भेद में हमारा शाश्वत घर मोक्ष है! यदि हाय क्लास चाहिये तो तयारी भी फर्स्ट क्लास करनी होगी! मानव जन्म दुर्लभ है ज्यो हमें मिला है! जिनवाणी का श्रवण कर आत्म कल्याण करना आवश्यक है! आज चंद्रग्रहण है ! उसका महत्व हानी फायदा आदि साध्वी स्नेहाश्री जी ने गुरुमॉं के आज्ञा से समझाया एवं जप आराधना करने का रात्री भोजन त्याग करने का प्रत्याख्यान दिया!
आज के धर्मसभा मे इंदौर के प्रसिद्ध उद्योजक भामाशा हनुमंत प्रसाद जैन सहपरिवार दर्शनार्थ पधारे ! पहली बार विदेश मे दुबई जाकर पर्युषण पर्व के अवसर पर स्वाध्यायी गये प्रा अशोकजी पगारीया एवं श्री पुनमचंद जी जैन को भी आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ द्वारा नवाज़ा गया! प्रा अशोकजी पगारीया ने अपने दुबई के स्वाध्याय अनुभव बयान किये! संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी ने महानुभवोंका स्वागत किया! कल अनंत चौदस के 42 बहनोने उपवास के प्रत्याख्यान लिये थे!