“सॉंस- बहु”सेमिनार का गुरुमॉं उपप्रवर्तिनी पु. चंद्रकला श्री जी के सानिध्य मे आयोजन- “कौन बनेगा ग्यानवान “( KBG) प्रतियोगिता की प्रवचन विभु पु. स्नेहाश्री जी द्वारा संचलन! आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ मे चातुर्मासार्थ विराजीत उपप्रवर्तिनी गुरुमॉं पु. चंद्रकलाश्रीजी म. सा. प्रवचन विभूति पु. स्नेहाश्रीजी म. सा . दिवाकर दिप्ती पु. श्रुतप्रंज्ञाश्री जी म. सा. आदि ठाणा ३ का स्वर्णिम चातुर्मास समापन के ओर अग्रेसर हो रहा है!
आज “ सॉंस-बहु” का सम्मेलन बड़ेही उत्साहवर्धक एवं हास्यकल्लोल वातावरण में संप्पन्न ! 30 से अधिक सॉंस बहुओ ने इस समारोह में सहभाग लेकर एक दुजे के प्रति अपनी भावनाएँ एवं सुंखद क्षण एवं अनुभव मर्यादित शब्दो मे प्रेषित किये! भावनाविवश करने वाला यह क्षण था! इसी दरम्यान गुरुमॉं के माध्यम से अनेक धार्मिक प्रश्न पु. स्नेहाश्री जी द्वारा पुंछे गये और सही जबाब देने वाली बहनों को आकर्षित भेंट श्री संघ द्वारा प्रदान की गयी! समारोह के अंतिम चरण मे “ कौन बनेगा भाग्यशाली” प्रतियोगिता का आयोजन पु. स्नेहाश्री जी द्वारा किया गया !
चार ऑप्शन में सही जबाब देनेवाली बहनें को संघ की और से पारितोषिक दिया गया! इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पु स्नेहाश्री जी ने कहा रिस्ते अच्छे है तो जिंदगी स्वर्ग है! जिसने रिश्तों को सँभल लिया उसका जीवन सँभल गया! जिंदगी को स्वर्ग रिश्तो से बनाया जाता है! आज के धर्मसभा मे वडगाव मावल श्री संघ के पदाधिकारि पधारे थे! संघाध्यंक्ष सुभाष ललवाणी ने अतिथियों का स्वागत किया! समारोह का सुत्र संचलन शारदाजी चोरडीया ने किया!











