साध्वी श्री मंगल प्रभा जी का अपने अपने साध्वी समुदाय के साथ नगपुरा जैन मंदिर से जय आनंद मधुकर रतन भवन दुर्गा आगमन हुआ।
बड़ी संख्या में श्रमण संघ परिवार के सदस्य विहार यात्रा में शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रुप से प्रकाश रतन बोहरा अमित बाधमार सोनू बाफना, अनिकेत संचेती, विनय देश लहरा, संदीप बाफना वर्धमान, छतीसाबोहरा, अतुल चौरड़िया बिहार यात्रा में शामिल रहे।
साध्वी श्री जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तलाब दुर्ग में विराजमान है। श्रमण संघ दुर्ग के अध्यक्ष निर्मल बाफना मंत्री टीकम छाजेड़ ने सभी जन समुदाय से
दर्शन वंदन का लाभ लेंने की अपील की है।
जय आनंद मधुकर रतन भवन मे प्रवचन प्रातः 8:45 से 9:45 रहेगा।