संत समागम सौभाग्य से प्राप्त होता है – साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञा
नार्थ टाउन जैन स्थानक में सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञा जी ठाणा-6 का स्वागत किया गया। इस अवसर पर साध्वी श्री जी ने कहा -हम सौभाग्यशाली है, जिन्हें भगवान महावीर का शासन मिला है। तीर्थंकर प्रतिनिधि स्वरूप वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमणजी के नेतृत्व में धर्म साधना कर रहें है। गुरु दृष्टि अनुसार इस बार हमारा चातुर्मास चेन्नई है। आज नार्थ टाउन में हमारा आना हुआ है। हमे भागवान महावीर द्वारा प्रदत्त जागरण के संदेश को आत्मसात करना है। दुर्लभतम प्राप्त मानव-जीवन के क्षण-क्षण को सार्थक जीना है। सुगुरू का योग भाग्य से प्राप्त होता है। गुरु जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। संत-समागम पुण्योदय से मिलता है। सम्पूर्ण समाज हमारे प्रवास का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। हम चाहते है जन-जन के मानस पर अध्यात्म सूर्य का अवतरण हो। अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज करके अवसर का सभी लाभ उठाएं।
एस- एस जैन संघ नार्थ टाउन के अध्यक्ष श्री अशोक जी कोठारी ने कहा- प्रबुद्ध साध्वीश्री जी की प्रेरणा से हमारा जीवन गुलजार बन जायेगा।नार्थ टाउन परिवार की ओर से अध्यक्ष श्री संपत जी सेठिया ने साध्वीवृन्द का स्वागत करते हुए सौम्य संगान से वातावरण को सुरम्य बना दिया। श्री राजकरणजी ने अपने विचार व्यक्त किये। महिलामण्डल ने स्वागत – गीत का संगान किया। साध्वी राजुलप्रभा जी कहा- यहां सभी श्रावकों का मन श्रद्धा भक्ति से आप्लावित है। साध्वीश्रीजी प्रवचन हर श्रोता के लिए कारगर और प्रतिबोधक होगा। इस प्रवास में अपनी उपस्थिति हर वक्त दर्ज कराएं और कुछ नया प्राप्त करें।
नार्थ टाउन तेरापंथ परिवार के मंत्री श्री पुखराज ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा साध्वीश्रीजी ने एक सप्ताह का प्रवास प्रदान कर हम नार्थ टाउन वासियों पर कृपा की है। इस सप्ताह में नए वर्ष मंगलपाठ के पूर्व अनेक महत्वपूर्ण कार्यशालाएं एवं प्रवचन, प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई