★ आगामी 29 जून को मुम्बई में समणीवृंद का होगा श्रेणी आरोहण
◆ चेन्नई श्रावक समाज ने दी आध्यात्मिक शुभ मंगलकामना
चेन्नई : – आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या समणी निर्देशिका विनीतप्रज्ञाजी, समणी जगतप्रज्ञाजी ने चेन्नई में 9 दिवसीय प्रवास सम्पन्न कर तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ ट्रस्ट- साहूकारपेट के सदस्यों ने आपको भावभीनी मंगलभावना सम्प्रेषित की।
ज्ञातव्य है कि आप दोनों समणीवृंद की साध्वी दीक्षा (श्रेणी आरोहण) आगामी 29.06.2023 को मुम्बई में परमाराध्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के कर कमलों से होगी।चेन्नई श्रावक समाज ने आपके भावी आध्यात्मिक जीवन की मंगलकामना की।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती