विश्वकर्मा मंदिर में हुआ प्रवचन व सत्कार कार्यक्रम
बेंगलुरु। भारत साधु समाज राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष, जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री श्री मठ कनाना-बाड़मेर के मठाधीशश्री परशुरामगिरीजी महाराज के रविवार को यहां बेंगलुरु आगमन पर स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रकाश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यहां श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आयोजक चौधरी मानाराम तेजाराम दलाजी सोलंकी आलासन-जालौर परिवार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में परशुरामगिरी जी ने कहा कि किसी भी धार्मिक-सामाजिक आयोजनों के पीछे व्यक्ति का लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि त्यौहार कोई भी मनाए हमारी सनातन संस्कृति पर अंगुली नहीं उठनी चाहिए। आगामी दिनों में आने वाले दीपोत्सव पर्व को उल्लास पूर्वक तथा मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना व अनेक प्रकार के व्यंजन भोग लगाकर स्वयं खाएं व परिजनों-मित्रों को प्रेम सद्भाव के साथ खिलाने की सीख देते हुए संतश्रीजी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के तहत आतिशबाजी से परहेज रखें।
संतश्रीजी ने आह्वान किया कि उल्लास पूर्वक अनेक रूप में कोई भी त्योंहार मनाया जा सकता है, मगर जीव हिंसा तथा प्रदूषण भी वर्तमान परिपेक्ष में हानिकारक है।
उन्होंने कहा आत्मा को श्रेष्ठता देने वाला महात्मा होता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने महाराजजी का स्वागत-सत्कार किया। आंजना पटेल समाज के अध्यक्ष नाथूराम पटेल, प्रेमराज पटेल कतरोसन, आलासन पंचायत समिति के सदस्य प्रकाश राजपुरोहित, वालाराम पटेल सायला, हरिसिंह, होसाराम पटेल व दरगाराम दापसा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।