चेन्नई : श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के संचालन में रविवारीय संस्कारीय व नैतिक शिविर विंग्स टू फ्लाई के अन्तर्गत ज्ञानार्जन करने वाले बालक बालिकाओं ने प्रभु महावीर की अन्तिम वाणी उत्तराध्ययन सूत्र के पात्रों पर लाइव प्रस्तुति दी |
स्वाध्याय भवन साहूकारपेट विंग्स टू फ्लाई में हर रविवार प्रशिक्षण सेवाएं देने वाले श्राविका मण्डल से मनीषाजी कांकरिया शशिजी कांकरिया गुणवन्तीजी बाफना सोनलजी सुराणा ने गुरुदेवों की भावपूर्वक स्तुति की |
उत्तराध्ययन सूत्र के पात्रों की प्रस्तुति का शुभारंभ विंग्स टू फ्लाई की स्वाध्याय भवन साहूकारपेट शाखा के शिविरार्थियों ने तेंतीसवें अध्ययन कम्मप्पयडी [ कर्म पकृत्ति ],तीसवें अध्ययन तवम ग्ग्म [ तपोमार्ग ] सोलहवें अध्ययन दुम्रपत्रक कुल तीन अध्ययनों पर सुन्दर प्रस्तुति दी |
किलपाक शाखा चेन्नई के शिविरार्थियों ने तेरहवें अध्ययन चित्त संभूइज्ज [ चित्त संभुति ] पर सुन्दर प्रस्तुति दी |
पेरम्बूर शाखा चेन्नई के शिविरार्थियों ने बीसवें अध्ययन महाणियंठिजँ [ अनाथी मुनि ] के पात्रों पर सुन्दर प्रस्तुति दी |
के एल पी अपार्टमेंट शाखा चेन्नई के शिविरार्थियों ने पच्चीसवें अध्ययन जणंइज्ज [ जयघोष मुनि-विजयघोष मुनि ] के पात्रों पर सुन्दर प्रस्तुति दी |
अयनावरम शाखा,चेन्नई के शिविरार्थियों ने नवमें अध्ययन नमि पवज्जा [ नमि राजर्षि ] के पात्रों पर रोचक प्रस्तुति रखी | करियानचावडी शाखा के बालक बालिकाओं ने छबीसवें, अध्ययन सामाचारी [ दस सामाचारी ] पर सुन्दर प्रस्तुति दी | ओसवाल गार्डन,चेन्नई के बालक बालिकाओं ने चौंतीसवें अध्ययन लेसझयणँ [ लेश्या द्वार ] पर सुन्दर प्रस्तुति रखी |
नंगनल्लूर शाखा चेन्नई के बालक बालिकाओं ने उत्तराध्ययन सूत्र के सोलहवें अध्ययन मियापुतीँय [मृगापुत्र] के पात्रों पर अति सुन्दर प्रस्तुति दी |
श्री जैन रत्न हितैषीश्रावक संघ तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि ढाई घण्टे चले प्रस्तुति कार्यक्रम ने श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया,बालक-बालिकाओं ने श्रेष्ठतम प्रस्तुति दी | श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ बेंगलुरु के अध्यक्ष श्रावक रत्न श्री निर्मलकुमारजी बम्ब, श्रावक पदमराजजी मेहता,श्रावक गौतमचन्दजी ओस्तवाल, गुरुभक्त श्री नरेन्द्रजी भण्डारी गुरुभक्त श्री भरतजी सांखला चेन्नई से श्रावक रत्न श्री सम्पतराजजी भण्डारी, वीरेन्द्र जी कांकरिया, महावीरचन्दजी ओस्तवाल, सुमेरचन्दजी बागमार, मनोजजी चौधरी, महावीरचन्दजी छाजेड़ बी सुरेशजी बाफना, पंकजजी सुराणा गौतमचन्दजी नितेशजी कटारिया, गौतमजी लोढा वीरेन्द्रजी ओस्तवाल मनोजजी कवाड, अरुणजी बागमार, नवरतनमलजी चोरडिया उम्मेदमल जी बागमार सहित चेन्नई महानगर के उपनगरों से सेकंडों की संख्या में अभिभावकों शिविर के प्रशिक्षको, श्रावक- श्राविकाओं युवक परिषद् तमिलनाडु के विंग्स टू फ्लाई के संयोजको व कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रमोदजन्य रही|
श्री जैन रत्न युवक परिषद् के शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल ने विंग्स टू फ्लाई संस्कारीय शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तराध्ययन सूत्र के प्रस्तुति कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी बालक बालिकाओं प्रशिक्षकगण, अभिभावकों, श्रावक-श्राविकाओं व युवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया |
उत्तराध्ययन सूत्र की प्रस्तुति कार्यक्रम का सुन्दर संचालन युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा कार्य प्रमुख वीर पुत्र वीर भ्राता श्री अभयजी सुराणा ने किया |
महासती श्री सुमतिप्रभाजी म.सा आदि ठाणा 7 को सामूहिक वन्दन करने व महासतीजी के मुखारविन्द से मांगलिक श्रवण करने के पश्चात वीर प्रभु महावीर स्वामी आचार्य भगवन्त भावी आचार्यश्री साध्वी प्रमुखा चरित्र आत्माओं की जय जयकार के साथ उत्तराध्ययन सूत्र पर प्रस्तुति कार्यक्रम पूर्ण हुआ |