“श्री नेमीश्वर संभवस्वाम, सुविधि धर्म शांती अभिराम! अनंत सुव्रत नमिनाथ सुजाण,श्री जिनवर मुझ करो कल्याण!” आत्मा की बॅटरी प्रभु नामसे चार्ज करो- साध्वी डॉ. राज श्री जी म.सा. विश्वास, सुसंवाद, सहनक्षमता, समय, धन्यवाद यह पंचसुत्री जीवन को उत्सव बना देती है! साध्वी डॉ. मेघाश्री जी।
आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे आज डॉ. राज श्री जी, डॉ. मेघा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 4 के निश्रा मे “श्री पैंसठियाॉं” सजोड जाप का ( 65 जोडियॉं) आयोजन किया गया! इसके अलावा भी अनेक धर्मप्रेमीयोंने जाप अनुष्ठान में सहभाग लिया!
जप तप की महत्ता महासाध्वीयोंने अपने प्रवचन के माध्यमसे बताई और नियमित रुपसे चातुर्मास कालमें जिनवाणी सुननेका एहलान किया! साध्वी समिक्षा श्री जी और जिनआज्ञा श्री जी ने अपने मधुरकंठ द्वारा स्तवन सुनाए! पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र के विविध संघ के पदाधिकारीयोने भी जाप एवं प्रवचन का लाभ उठाया! संघाध्यक्ष सुभाष ललवाणी ने उपस्थित मान्यवरोंका स्वागत किया!