नवगठित टीम का आयोजित हुआ शपथग्रहण
अलवरपेट, चेन्नई : संस्कृति संस्था के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री नितेश चौवाटिया और उनकी टीम ने होटल क्राउन प्लाजा, अलवरपेट में आयोजित कार्यक्रम में शपथग्रहण की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्री के एल जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यकाल में तन-मन-धन से मिले, सभी के अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सचिव महेश दमानी ने वर्ष 2021-2022 का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सदन ने भूरी भूरी प्रसंशा की।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री के एल जैन ने संस्कृति के 23वें नवमनोनीत अध्यक्ष श्री नितेश चौवाटिया को तिलक लगाकर कर अध्यक्षीय दायित्व हस्तांतरित किया। मुख्य अतिथि राजस्थान रत्न सेठ श्री सुभाषजी रांका ने शुभकामनाओं के साथ नवगठित टीम अध्यक्ष श्री नितेश चोवटिया, उपाध्यक्ष श्री चंद्रमोहन दामनी, मंत्री श्री नितिन बोथरा, सहमंत्री श्री प्रमोद गादिया, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक भंडारी सहित 19 सदस्यीय टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मौजूदा प्रतिष्ठित कलाश्री पुरस्कारों के अलावा उभरते सितारों को भी सम्मानित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि श्री दीपचंदसा लूनिया (पप्पुसा) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पारिवारिक स्तर पर मारवाड़ी भाषा एवं संस्कृति के उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। आपने नवीन 13 सदस्यों को संस्कृति के नियमानुसार शपथ दिलवाकर संस्कृति परिवार में शामिल किया। नवमनोनीत अध्यक्ष श्री नितेश चौवाटिया ने सभी के साथ मिलकर संस्था के चहुमुखी विकास के नवआयामों को आयोजित करने की बात पर बल दिया।
इस नई टीम को आर आर आर (रीबूट, रीलोड, रिफ्रेश) से सम्बोधित किया गया। RRR टीम का ऑडियो वीडियो की प्रस्तुति में संदीप चौरारिया का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के चेयरमैन सुधीर कांकरिया थे। इस अवसर पर राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री लिखमीचंदसा सिंघवी एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शपथग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम और जोश के बीच हुआ। अतिथियों एवं निवर्तमान बोर्ड टीम का सम्मान किया गया। मंच संचालन श्रीमती पवित्रा कोठारी एवं श्रीमती सरिता राठी एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री नितिन बोथरा ने दिया।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई