चेन्नई : पूज्य आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हीराचन्द्रजी म.सा के 63 वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष में श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु द्वारा साधर्मिक भक्ति के रुप में महासतीजी श्री सुमतिप्रभाजी म.सा आदि ठाणा 7 के चातुर्मास स्थल मुनियप्पा रोड किलपाक में स्थित सामायिक स्वाध्याय भवन में 120 जैन परिवारों को आवश्यक सामग्री भेंट की गयी |
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में श्री गुरु विजय सहायक समिति के अध्यक्ष श्री सुदर्शनजी छल्लाणी,शांतिलालजी कांकरिया,महावीरचन्दजी रांका,विमलचन्दजी बोकड़िया, महावीरजी रेड़ पदाधिकारियों श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल व श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के पदाधिकारियों व परोपकार समिति के संयोजकगण संदीपजी बोथरा,अभिषेकजी कटारिया राहुलजी बोहरा हर्षजी चोरडिया समस्त युवक कर्मठ कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा |
गुरु विजय सहायक समिति के अध्यक्ष श्री सुदर्शनजी छल्लाणी ने गुरु भगवन्तों के उपकारों का स्मरण करते हुए इस शुभ कार्य के लिए युवक परिषद् तमिलनाडु को धन्यवाद दिया श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री सन्दीपजी ओस्तवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि युवक परिषद् तमिलनाडु,शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल के द्वितीय कार्यकाल में प्रथम कार्यकाल की तरह ही निरन्तर रुप से परोपकार व सेवा के कार्यक्रम सम्पन्न करती आ रही हैं व युवक परिषद् तमिलनाडु के पदाधिकारीगण व परोपकार समिति एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं साधुवाद के पात्र हैं |
इस अवसर पर श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री पदमचंदजी बागमार व पदाधिकारीगण श्राविका मण्डल के अध्यक्ष शशिजी कांकरिया पदाधिकारी गण युवक परिषद् तमिलनाडु के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं,श्रीमती मधुजी सुराणा,सुगनचंदजी बोथरा अम्बालालजी कर्णावट श्रीपालजी सुराणा एम सम्पतराजजी बागमार बुधमलजी बोहरा वीरेन्द्रजी कांकरिया परिषद् के क्षेत्रीय पधान पियुषजी ओस्तवाल आदि अनेकों श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रमोदजन्य रही |
सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रवचन श्रवण किए व कार्यक्रम के पश्चात महासतीजी श्री सुमतिप्रभाजी म.सा के दर्शन वन्दन व मुखारविन्द से मांगलिक श्रवण की |