चेन्नई. श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट एवं श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर न्यास के संयुक्त तत्वावधान एवं आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर की निश्रा में श्री कलापूर्ण उपधान तप की महामंगलकारी आराधना जारी है।
केशरवाड़ी तीर्थ में आयोजित इस 28 दिवसीय तीसरे उपधान तपस्या की आराधना के साथ संलग्न 10 उपवास की तपश्चर्या संघवी किरणकुमार भलेचंदजी राठौड़ ने की। इसका श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर न्यास, श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट एवं श्री दक्षिण पावापुरी एयरपोर्ट मंदिरजी के ट्रस्टियों की उपस्थिति में पारणा सह अभिनन्दन समारोह हुआ।
आचार्य ने तपधर्म की महिमा बताते हुए तपस्वियों की अनुमोदना की। ट्रस्टी सुरेश कागरेचा ने गुरुभगवंतों एवं अन्य सभी का स्वागत- अभिवादन किया। संघवी मनोज राठौड़ ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर सभी तीसरे उपधान तप के आराधकों का सम्मान किया गया।