6 अक्टूबर अशोक नगर प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने बुधवार को श्राध्द के अंतिम दिन लोकाशाह जैन स्थानक मे उपस्थित श्रध्दांलुओ को सम्बोधित करते हुए कहां कि श्राद्ध पक्ष मे पूर्वजों का स्मरण श्रध्दांभाव के साथ उनके नाम पर दान पुण्य जो करते है तो निश्चित रूप पुण्य का उपार्जन करके जीवन मे पुण्यवानी बाध सकतें है ! परन्तु जरूरतमंद व्यक्तियो को देने पर ही पुण्य का उपार्जन हो पाएगा ! हरीश मुनि सचिन मुनि आदि संतो ने कहां कि एक वचन भी सदगुरु का व्यक्ति के जीवन को लग जाए तो जीवन का बेड़ापार कर सकता है!
धर्मसभा मे गुरूदर्शन यात्रा पर पधारने सिकंदराबाद, चैन्नई, मैसूर, जौधपुर अजमेर आदि सैकड़ों अतिथियों का संघ केओकरसिंह सिरोया राजेन्द्र खोखवत व महिला मंडल ने आतिथ्य सत्कार करते हुए सभी का सम्मान किया ! अध्यक्ष कांतिलाल जैन ने बताया कि नवरात्रि मे प्रतिदिन धर्मसभा के पूर्व नो ही दिन तक विषेश रूप से सामूहिक जाप किया जायेगा जिससे घर मे सुख शांति की वृद्धि के साथ आदि व्याधि का जाप द्वारा निर्वाण कर पायेंगे !
मीडिया प्रवक्ता, सुनिल चपलोत,
लोकाशाह जैन स्थानक, अशोक नगर, उदयपुर