मैं इंदरमल टुकड़िया अध्यक्ष श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ जावरा आपके चरणो में वंदन करते हुए निवेदन करता हूँ की विगत 10 वर्षो से अध्यक्ष होकर प्रतिवर्ष चार्तुमास कराया जाता रहा हैं वर्ष 2025 में हमारे द्वारा साध्वी श्री सरिता जी एवं साध्वी श्री प्रियंका जी का चार्तुमास श्रमण संघ की सती प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी म.सा.की आज्ञानुवृति समझ कर करवाया किंतु दोनों सती की रूपये के प्रति मोह देख कर हतप्रभ हो गया प्रभावना करने वाले से नगद या सामग्री के 10 ~12 एक्स्ट्रा रखवाना महिलाओं से साड़ीया आदि मंगवाना मना करने पर क्रोध करना बिना कोई सेविका रखने के बावजूद भी संघ से 12 मासिक वेतन के लिये दबाव बनाया गयाl
संघ के पदाधिकारियों के मना करने पर संघ की बदनामी करते हुए दूसरे शहरों के लोगो व स्थानीय लोगों को फोन कर रुपयों की मांग की गई संघ की प्रतिष्ठा धूमिल न हो इस हेतु संघ के पदाधिकारियों द्वारा आठ माह का वेतन 9000 प्रति माह से 72000 का भुगतान सती मंडल को किया गया जिसके वाउचर पर दोनों सतीयो के हस्ताक्षर लेकर हमारे पास सुरक्षित है किन्तु इसके उपरांत सती मण्डल श्रावकों से रूपये की मांग करना अनुचित है लोगो द्वारा स्थानक के सेवक को भेट देने पर आधे रुपए अपने पास रखाना हरिजन के नाम पर साड़ी संग्रह संघ की व्यवस्था को बिगाड़ना यह संयम धारण करने वाले को शोभा नहीं देता।
इस प्रकार की हरकत से जन मानस पर श्रमण संघ की छवि का बुरा प्रभाव पड़ता है ।
उपरोक्त जानकारी एक जागरूक श्रावक होंगे के नाते आपको प्रेषित कर रहा हूं ऐसे सती मण्डल को श्रमण संघ से निष्कासित करे या कठोर कार्यवाही करे ताकी “श्रमण संघ जयवंत हो” धूमिल न हो।
*श्रमण संघ सेवक लोकतंत्र सेनानी*
*इंदरमल टुकड़िया*
5, सेठों की गली जावरा म. प्र.