दुर्ग / श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी महाराज आज बोडेगाव में विराजित थे। आज उनके दर्शन वंदन के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए धर्म सभा को संबोधित करते हुए महेंद्र ऋषि जी ने कहा कि मानव जीवन के अंदर श्रद्धा का बहुत महत्व है।
पवित्र भावना एवं श्रद्धा से बड़े से बड़े कार्य सहज रुप से संपन्न हो जाते हैं। श्रद्धा से ही समर्पण के भाव जागृत होते हैं और उसी श्रद्धा और समर्पण के भाव को लेकर आज आप छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से बोढ़ेगांव आए हैं।

आज धर्म सभा में छत्तीसगढ़ श्रमण संघ परिवार एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग ने सेवाभावी श्राविका श्रीमति जमुना देवी बाफना को युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी महाराज की विशेष उपस्थिति में राजमाता की उपाधि से अलंकृत किया गया। उन्होंने कहा जमुना देवी जी बाफना के चार पुत्र है और सभी पुत्र धर्म और समाज की सेवा में अपना विशिष्ट योगदान समाज को देते है ऐसे पुत्र हर मा की कोख से जन्म लेना चाहिए।
1 जून को होगा युवाचार्य एवं छत्तीसगढ़ प्रवर्तक का मंगल मिलन

श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी एवं श्रमण संघ के छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि जी महाराज का मंगल साथना केंद्र मंगलम में मंगल मिलन होगा 10 वर्षों के लंबे अंतराल की पश्चात गुरुदेव श्री रतन मुनि का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। एक रोज मंगलम में उनका सानिध्य प्राप्त कर आगे रायपुर की ओर विहार करेंगे और लगभग 8 दिन रायपुर से विभिन्न क्षेत्रों का विचरण करेंगे।
नवीन संचेती
प्रचार प्रसार प्रमुख
छत्तीसगढ़ श्रमण संघ