श्रमणसंघीय वरिष्ठ सलाहकार गुरूदेव श्री सुमतिप्रकाशजी महाराज के देवलोकगमन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को
श्रमणसंघीय भीष्म पितामाह राजऋषि गुरूदेव पूज्य श्री सुमतिप्रकाशजी महाराज का दिनाँक 27 नवम्बर सोमवार को उत्तर प्रदेश मेरठ में संथारा सहित देवलोक गमन हो गया। गुरूदेव सुमतिप्रकाशजी महाराज स्थानकवासी जैन समाज के एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने लगभग 60 से भी अधिक वर्षों तक जिन शासन की महति प्रभावना कर लाखों लोगों को जैन धर्म से जोड़ा एवं 125 भी ज्यादा भव्य आत्माओं को अपने मुखारविंद से भागवती जैन दीक्षा प्रदान की। लगभग 50 वर्षों से भी ज्यादा समय तक उन्होंने एकान्तर आयम्बिल तपश्चर्या की आराधना की एवं पूरे दिन नवकार महामंत्र की आराधना में लगे रहते थे।

संघ अध्यक्ष डॉ.एम.उत्तमचन्द गोठी ने बताया कि ऐसे महापुरूष के संयम जीवन व्यक्तित्व कृतित्त्व पर प्रकाश डालने के लिए दिनाँक 3 दिसंबर रविवार को सवेरे 8 बजे से 9 बजे तक श्री एस एस जैन संघ माम्बलम के तत्वावधान व जिन शासन प्रभावक पूज्य श्री वीरेंद्रमुनिजी म.सा. के सान्निध्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है।