तेरापंथ धर्मस्थल में संवत्सरी महापर्व आयोजित
क्षमापना दिवस कल
आचार्य महाश्रमण के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, मुनि रमेश कुमार, मुनि पद्म कुमार एवं मुनि रत्न कुमार के पावन सान्निध्य एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में सभी संघीय संस्थाओं के सहयोग से बुधवार को प्रात: 8 बजे से स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में भगवती संवत्सरी महापर्व का भव्यातिभव्य आयोजन किया गया।सैकडों भाई बहनों ने उपवास और पौषध भी किये।
इस अवसर पर मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने संवत्सरी महापर्व के बारे में विस्तार से समझाया। मुनिश्री ने इस महापर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का अंत:करण शुद्ध एवं सरल होता है वहां धर्म का वास होता है। हम धर्म के प्रति निरंतर अग्रसर रहेंगे तो एक समय ऐसा आएगा जब हम वीतराग बन जाएंगे। मुनिश्री ने भगवान महावीर की जीवन गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुनि रमेश कुमार ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति उपवास, पौषध, तपस्या करते हैं वे अपने कर्मों के रोग को मिटाते हैं तथा अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आत्मा का स्वभाव है- ज्ञान, दर्शन, ऋजुता, मृदुता और सरलता। धर्म भावशुद्धि को महत्व देता है। इससे व्यक्ति का जीवन पवित्र होता है। मुनिश्री ने राजकुमार वर्द्धमान से भगवान महावीर बनने के प्रसंग की सांगोपांग व्याख्या की।
मुनि पद्म कुमार जी एवं मुनि रत्न कुमार जी ने भी इस अवसर पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा एवं मंत्री राजकुमार बैद ने इस आयोजन में श्रावक-श्राविकाओं की अपार उपस्थिति पर सभी का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का संयोजन मुनि पद्म कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त 2025 को प्रात: 9 बजे मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, मुनि रमेश कुमार के पावन सान्निध्य में तेरापंथ धर्मस्थल में क्षमापना दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा एवं मंत्री राजकुमार बैद ने सभी श्रावक-श्राविकाओं एवं सभी समाजबंधुओं से अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है। इस आशय की जानकारी सभा के प्रचार-प्रसार संयोजक संजय चौरड़िया ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
*श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गुवाहाटी*




