इंदौर। शरद पूर्णिमा की रात्रि में जब चंद्रमा की सोलह कलाएं अपने दिव्य और पूर्ण शक्ति के साथ पृथ्वी पर अमृत बरसा रही थी, उसी समय चमत्कारिक 16 अंकों के गुरु कृपा प्राप्ति यंत्र पर विधान पूर्वक अक्षत व वासक्षेप (चंदन) की पूजा का विधान हजारों की संख्या में लोग कर रहे थे।
अवसर था फूटी कोठी स्थित अक्षत गार्डन में कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज साहब की पावन निश्रा में उन्हीं के श्रीमुख से 16 अंको के दिव्य यंत्र पर विभिन्न 16 संपदाओं की प्राप्ति की पूजा का।
विभिन्न बीज मंत्रों के द्वारा तथा भक्ति की संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ संतश्रीजी ने सांसारिक व्यक्ति के लिए रहस्यमय विविध संपदाओं की प्राप्ति के इस पूजन विधान अवसर पर अपनी दिव्य महा मांगलिक भी प्रदान की।
डॉ वसंतविजयजी ने बताया कि परिपूर्णअवतार 16 कलाएं व्यक्ति को सर्वोत्तम एवं पूर्ण शक्तिमान बनाती है। संतश्रीजी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी परिपूर्ण अवतार थे। गुरु भक्त अभय बागरेचा ने सभी का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अक्षत गार्डन के चांदमल धनराज व अभय कटारिया परिवार के सदस्यों का संतश्रीजी की निश्रा में सम्मान भी किया गया। बागरेचा ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश में हो रहे राज्य विधानसभा के उपचुनाव में झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया ने राष्ट्रसंतश्रीजी के दर्शन-वंदन कर विजय प्राप्ति का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में डॉक्टर सुनील मंडलेचा, अर्पिता जितेंद्र बाफना, विपिन पगारिया, सतीश दोषी, विपिन दोषी, रितेश नाहर, अरविंद बांठिया, नितेश जैन, अमन मिश्रा सहित अनेक गुरु भक्त शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन देवेश जैन ने किया।