राजस्थान पत्रिका और एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान के तहत रक्षा बंधन पर्यावरण के संग नॉर्थ चेन्नई महिला विंग, राठौड़ चौहान मालानी जैन संघ चेन्नई द्वारा श्रीमुनिसुव्रतस्वामी नवग्रह जैनसंघ कोंडीतोप चेन्नई मे युग प्रभावक वीर गुरुदेव सूरि जयन्तसेन कृपापात्र श्रुत संस्करणप्रेमी, शिष्यरत्न मुनि श्री वैभवरत्नविजयजी म.सा. की निश्रा मै वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया।
इस मौके पर महिला विंग की चेयर पर्सन मंजू जैन ने पर्यावरण के रक्षण संबधी बिंदुओं पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा इस अभियान में बहने अपने भाई को राखी बांधती हैl भाई उपहार स्वरूप बहनों को पौधे प्रदान करके दोनों मिलकर इसकी रक्षा का प्रयास करने का संकल्प लेते हैंl इस अभियान द्वारा लगाए गए हजारों पौधे आज वृक्षों का रूप धारण अपने सामने है, रक्षाबंधन के दीन भाई बहन पेड़ों की रक्षा का संकल्प ले जिस प्रकार रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता हैl
उसी प्रकार से प्रकृति की रक्षा करने के लिए भी पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए तो चारों तरफ हरियाली हरा-भरा वातावरण हो सकता है। कई महिलाओं ने अपने विचार व्यर्थ किए। मंजू जैन, पिंकी जैन, ममता, मोहिनी, पिंकी, विमला, रिंकू जैन, एवं कई महिलाओं ने भाग लिया। प्रवचन मैं आए हुए महिलाओं को पौधे वितरण किए गए। सभी महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आए हुए धर्म प्रेमी बंधुओ को
फतेहराज जैन ने पर्यावरण रक्षा के रक्षण संबधि गुणो के बारे मैं विशेष जानकारी दी। हीरालाल, राहुल, अश्विन एवं कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।