राजस्थान पत्रिका और एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के तहत आज शुक्रवार को विष्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पोधारोपण कार्यक्रम टी नगर स्तिथ श्री आरकेएम शारदा विद्यालय मै आयोजित किया, स्कूल की प्रधान अध्यापिका गीता एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि नैना शा ने सभी विद्यार्थियो को पर्यावरण के गुणों की जानकारी दी। इस मौके पर एक्ष्नोरा उतरी चेन्नई के सचिव फतेहराज जैन ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ पर्यावरण के प्रति भी गंभीर रहने की सलाह दी, बच्चो को हरित प्रदेश और स्वस्थ पर्यावरण के गुणों की महानता बताते हुए कहा कि अपनी भावी पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण देने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण पर ध्यान दें जिससे हमें शीतल छाया, ऑक्सीजन, शुद्ध हवा, शुद्ध पानी कई प्रकार के फल, फूल औषधियों के लिए जड़ी बूटियां चारों तरफ हरा भरा वातावरण, खेत खलियान लहराते हुए, पक्षियों की मधुर आवाज सुनाई देना, बारिश का समय पर आना, नदियों, झरनों का कल कल मधुर आवाज सुनाई देना, यही तो धरती मां का श्रंगार है। इस मौके पर पूरे परिसर में पेड़ लगाए गए एवं पौधे वितरित किए। एक्सनौरा के गोविंदराज, सारथी, हरीनारायण, कंदराज एवं कई पर्यावरण प्रेमियों और अध्यापिकाओं ने भाग लिया।




