मधुर व्याख्यानी श्री जयतिलक मुनिजी म. सा. ठाणा 1 (सकारण) एवं पूज्य श्री शशिप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 5 जैन भवन, रायपुरम में विराजित थे। इस अवसर पर श्री S.S. जैन ट्रस्ट, रायपुरम के तत्वावधान में ज्ञान युवक मण्डल, रायपुरम द्वारा दिनांक 26.05.2024 रविवार को जैन भवन, रायपुरम में विशाल प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रश्न मंच के सहयोगी श्री भंवरलालजी, अशोककुमारजी, अमितकुमारजी, जयचन्दजी खटोड परिवार, रायपुरम थे। जिसमें सामयिक सुत्र, तीर्थंकर, भक्तामर, गति, पच्चीस बोल, आचार्य जयमल आदि विषयों पर प्रश्न पुछे गए। चेन्नई की कुल चौदह टीमों ने भाग लिया।
उनको नमिता संचेती, धर्मीचंद कोठारी, मधु बोहरा ने सभी टीमों को पासींग, नो पासींग, पहेली, रेपीड फायर, चीत्र से गति पहचानों, मेमोरी पावर आदि विभिन्न राउंड द्वारा प्रतियोगिता करवाई। प्रश्न मंच का कुशल संचालन ज्ञानचंद कोठारी ने किया।
कोंडीतोप की टीम प्रथम, पेरम्बुर द्वीतिय तथा तिरुवल्लूर की टीम तृतीय विजेता रही। उन सभी विजेताओं को मेडल, ईनाम व सेर्टीफिकेट अशोक खटोड़ व सुंदर खटोड़ ने प्रदान किया। सभी दर्शकों ने ज्ञान ध्यान के सीखने के साथ कार्यक्रम का आनंद लेते हुए आयोजकों की खुब सराहना की।
प्रश्न व राउंड्स बनाने में पिंकी मरलेचा, पिंकी कोठारी, आशा खटोड़, अरुणा कोठारी, ममता कोठारी, संगीता संचेती, अनीता चौधरी, नेहा बोहरा आदि ने सहयोग किया। आयोजन को सफल बनाने में कमल कोठारी, जीतेन्द्र बोहरा, मुकेश कोठारी, विशाल कोठारी आदि ने सेवाएं प्रदान की। । ज्ञान युवक मंडल व चंदनबाला महिला मंडल के सदस्यों ने व्यवस्था संभाली ।