यह आयोजन रांची, धनबाद, और जमशेदपुर महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। बैठक में पूरे भारत वर्ष से 35 महिला समिति की लगभग 250 सदस्यों ने इसमें भाग लिया और अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक की अध्यक्षता आर एम एस प्रेसिडेंट श्रीमती विनीता जाजू ने की चैप्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश माहेश्वरी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ,नीरज हिरोडिया एवं श्री श्याम जी गुप्त की विशेष उपस्थिति रही।
निवर्तमान महिला समिति की अध्यक्षता श्रीमती वीणा झंवर ने बताया कि चेन्नई महिला समिति को सत्र 2024 -2025 में कुल सात पुरस्कार प्राप्त हुए।
राज्य स्तर पर , बेस्ट ऑर्गनाइजिंग समिति – प्रथम पुरस्कार।
सेवापात्र कलेक्शन में -द्वितीय पुरस्कार, ओटीएस कलेक्शन में द्वितीय पुरस्कार। प्रचार-प्रसार चिल्ड्रन वॉकेथॉन , तंबोला इवेंट,प्रवास वनयात्रा, एवं साउथ जोनल मीटिंग करने के लिए प्रशस्ति पत्र मिले।
उक्त बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी ,लता मालपानी, विमला दमानी ,शालिनी मित्तल रश्मी चांडक, महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती दीपाली मोहता सचिव करुणा मोहता, निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती वीणा झंवर,सरिता फोमरा सृष्टि फोमरा,निर्मला नाहर, सरिता मित्तल की उपस्थिति रही। निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती वीना झंवर ने कहा कि यह सफलता समिति की बहनों की, निष्ठा समर्पण और सामूहिक प्रयासों से मिली।