ऋषभ नगर मैदान में होगा 3 दिवसीय प्रवचन श्रृंखला का आयोजन
दुर्ग 1 जुलाई / राष्ट्र-संत श्री ललितप्रभ सागर जी एवं डॉ. मुनिश्री शांतिप्रिय सागर जी महाराज का शनिवार को दुर्ग में भव्य नगर-प्रवेश होने जा रहा है। सकल जैन समाज के बैनर तले आयोजित ऋषभ नगर मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन श्रृंखला का संत ललितप्रभ सागर जी आगाज करेंगे 2 जुलाई से आयोजित यह प्रवचन श्रृंखला प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक रहेगी।
दिव्य सत्संग और आध्यात्मिक प्रवचनों से संतगण इस 3 दिवसीय सत्संगमाला के जरिए जन-मानस को जीवन-निर्माण तथा व्यक्तित्व-विकास के बेहतरीन गुर सिखायेंगे।
राष्ट्र-संतों की दिव्य साधना, ओजस्वी वाणी और महान चिंतन उनकी सैकड़ों किताबों और हजारों प्रवचनों के जरिए पूरे देश में फैला हुआ है।
संत मंडल सकल जैन समाज के आग्रह पर ऋषभ नगर मैदान में सत्संग एवं प्रवचनमाला कर रहे हैं। अब तक देश के 21 राज्यों के लाखों लोग इन राष्ट्र-संतों के प्रभावी प्रवचनों का लाभ उठा चुके हैं। सर्वधर्म सद्भाव से जुड़े
इन राष्ट्र-संतों के प्रवचनों में सभी धर्म जाति के लोग प्रवचनों से प्रभावित है।
जोधपुर से रायपुर छत्तीसगढ़ में चातुर्मास करने के लिए पदयात्रा करते हुए वे दुर्ग आ रहे हैं। जैन समाज के महेंद्र दुग्गड ने बताया कि पूरे देशभर में लगभग चालीस हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके इन राष्ट्र-संतों की संस्कार-निर्माण, व्यक्तित्व-विकास और जीवन-मूल्यों पर दी गई प्रेरणाएँ जनमानस में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। अपनी प्रभावी प्रवचन शैली के लिए पूरे देश भर में लोकप्रिय इन राष्ट्र-संतों के जीवन और व्यवहार में धार्मिक समरसता की अद्भुत शक्ति है। देशभर में सभी धर्म जाति के लोग इन संतों से जुड़े हुए हैं।
शनिवार से शुरू होने वाले 3 दिवसीय विराट प्रवचनमाला में राष्ट्र-संत जीवन-निर्माण, व्यक्तित्व-निर्माण, स्वास्थ्य-सुधार, पारिवारिक प्रेम, केरियर, धर्म, अध्यात्म, ध्यान योग और समाज-निर्माण से जुड़े विषयों पर प्रवचन देंगे साथ ही राष्ट्र-संतों के दुर्ग आगमन पर उनकी सकल समाज के हजारों श्रद्धालु भाई बहनों द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी।
 
								 
								 
				
								 
										 
										 
										 
										 
										 
										 
										 
										 
										