तेरापंथ महिला मण्डल की बहनों ने
राजभवन भवन में महामहिम राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित को तेरापंथ महिला मण्डल बहनों द्वारा रक्षासूत्र बांधा गया।
राज्यपाल महोदय ने आचार्य महाश्रमणजी के सुखद संवाद सुनने के साथ उनको भाववन्दना की। दिल्ली साथ में पैदल विहार, गुवाहाटी एवं चेन्नई चातुर्मास में आचार्य श्री के साथ उनकी सौहार्दपूर्ण मुलाकातों को आपने अपने जीवन सुधार में सहभागी माना।
मुनि कमलकुमार एवं साहुकारपेट तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी अणिमाश्री को वन्दना निवेदित की। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जिस समाज की महिला शक्ति सशक्त एवं जागरूक होती हैं, वह समाज चिरंजीवी रहता है।
आप ने आश्वासन दिया कि समय की अनुकूलता होने पर तेरापंथ समाज के किसी भी कार्यक्रम में आने की जरूर कोशिश करूंगा।
लगभग 30 मिनट के इस वार्तालाप में विशेष सहयोगी भरत डी मरलेचा भी उपस्थित थे। महिला मण्डल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, रेखा भरत मरलेचा, शर्मिला विनोद नाहर ने राज्यपाल महोदय को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ सम्प्रेषित कर साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में समायोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों, कार्यक्रमों की जानकारी दी।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई