राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु और राजस्थानी एजुकेशनल ट्रस्ट तमिलनाडु द्वारा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 16 जुलाई, 2023, रविवार को सुबह राजा अन्नामलै मंडरम, ब्राडवे में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि CA. Dr. चिन्नास्वामी गणेशन, चेयरमैन आडिट कमिटी, करुर वैश्या बैंक व अन्य पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । पताजंली योगपीठ के स्वामी रीटदेवजी विशेष अतिथि पधारें।
अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। महासचिव देवराज आच्छा ने रजत की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। छात्रवृत्ति चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने स्कालरशीप योजना के बारे मे बताया कि करीब 600 जरुरतमंद विद्यार्थियों को 33लाख रुपयो की राशि वितरित की गई । मुख्य अतिथि का परिचय मनीष मरडिया ने दिया। मुख्य अतिथि चिन्नास्वामी गणेशन जी का सम्मान चयनित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया व एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाषचन्द रांका ने माला व शाल से किया।
मुख्य अतिथि ने रजत के कार्यों की सराहना की और बताया कि राजस्थानी समाज सेवा और मानव सेवा में हमेशा आगे रहते हैं।
तत्पश्चात मुख्य अतिथिजी के कर कमलों द्वारा छात्रों को चेक प्रदान किया गया। छात्रवृत्ति सह चेयरमैन शांतिलाल जैन ने विशिष्ट अतिथि स्वामी रीटदेवजी का सम्मान किया। सह सचिव अजय नाहर ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर मुख्य सहयोगी मंगलचंद तातेड, पुर्वाध्यक्ष शिवकुमार गोयनका, MG बोहरा, अशोक मेहता, विनोद सरावगी, गणगौर चेयरपर्सन कांता बीसानी उपस्थित रहे।
मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण टाटिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।
आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष गौतमचंद डागा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ललेश कुमार कांकरिया, सह सचिव ज्ञानचंद कोठारी, संतोष लाट, शांतिलाल कांकरिया, महेन्द्र कुकंलोल एवं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई व नमकीन वितरण किया गया।