81 तप आराधकों का उपप्रवर्तिनी गुरुमॉं पु. चंद्रकला श्री जी के सानिध्य मे सन्मान! आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे उपप्रवर्तिनी पु. चंद्रकलाश्री जी, प्रवचन विभु पु. स्नेहाश्री जी म. सा. एवं दिवाकर दिप्ती पु. श्रुतप्रज्ञा श्री जी म. सा. के सानिंध्य मे मॉं पद्मावती एकासन का शिखर समापन आज संप्पन्न हुआl
140 धर्म आराधको ने मॉं पद्मावती एकासन की आराधना प्रारंभ की थी , जिसमे 81 आराधको ने नियमितरुप से स्थानक भवन मे आकर आराधना की उन्हें आज पुनमजी संतोषजी कर्नावट परिवार द्वारा धर्मतिलक, माल्यार्पण एवं आकर्षक भेंट देकर सन्मानीत किया गया! इसी समारेह मे भोजनग्रुह में सेवा देने वाले 6 कर्मियों को भी कर्नावट परिवार के और से सन्मानीत किया गया!
इस अवसर पर शारदा जी चोरडीया उत्क्क्रुष्ट मंच संचलन, नेहा भंसाली को समारोह के डिजीटल ऑडियो फ़ोटोग्राफ़ी, मिनलजी नहार, शकुंतलाजी दुगड , राखीजी लोढा को निःस्वार्थ सेवा के लिए सन्मानीत किया गया! श्री संघ के और से पुर्वाध्यक्ष संतोषजी कर्नावट एवं पुनमजी कर्नावट को श्री संघ की और से संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी एवं सौ. शारदा जी चोरडीया के करकमलो द्वारा सन्मानीत किया गया! जाज्वल्य इस विशेष अंक का विमोचन गुरुमॉं पु. चंद्रकलाजी म. सा. एवं स्नेहाश्रीजी के सानिध्यमे हुआ ! इस अवसर पर संघाध्यंक्ष सुभाषजी ललवाणी एवं जाज्वल्य के संपादक योगेशजी भंडारी उपस्थित थे!








