परम पूज्य श्री प्रियदर्शना श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 3 की निश्रा मैं चल रहे चातुर्मास के दौरान तप महोत्सव के दौरान आज मेघा रवि जैन के 31 उपवास आज पूर्ण हुएl
उसे दौरान तपस्वी का बहू मान कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम महाराज साहब जी के प्रवचन के पश्चात बहुमन का कार्यक्रम हुआl उसके बाद तपस्वी बहन का वरघोड़ा बेरछा के नाकोड़ा धाम से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होता हुआ जैन स्थानक पहुंचाl
वहां पर राजेंद्र कुमार जी जैन राजू मार साहब परिवार की ओर से शकल श्री संघ एवं बाहर से पधारे अतिथियों का स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया