Sagevaani.com /चेन्नई :- आचार्य पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा के 86 वें जन्मदिवस व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के प्रसंग पर श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल तमिलनाडु ने जरुरतमंद साधार्मिक महिलाओं के लिए फ्री हेल्थ चेक अप का आयोजन श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के प्रांगण देवराज मानकचन्द होस्पिटल, साहूकारपेट में किया जिसके अंतर्गत 103 महिलाओं की फ्री हैल्थ चेक अप जांच हुई |
श्राविकाओं ने मंगलाचरण किया | जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की ओर से उपाध्यक्ष पारसमलजी सुराणा ने स्वागत करते हुए रत्न हितैषी संघ तमिलनाडु का आभार व्यक्त किया |
श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष अशोकजी मेहता ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी,उनका माल्यार्पण व शाल्यार्पण से स्वागत श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया व स्मृति चिन्ह से युवक परिषद शाखा प्रमुख तमिलनाडु संदीपजी ओस्तवाल ने किया |
संचालक सोसाइटी के सचिव अजयजी दुगड ने डी एम एम में उपलब्ध सुविधाओं की पूर्ण जानकारी दी व महिलाओं के फ्री हेल्थ चेक अप केम्प के प्रायोजक श्री नागरमलजी छाजेड परिवार का स्वागत ज्ञानजी कोठारी के संग अजयजी दुगड व रत्न श्राविका मण्डल की श्राविकाओं ने किया | श्राविका मण्डल की अध्यक्षा ने सभी उपस्थित बन्धुवरो व श्राविकाओं का स्वागत व आभार व्यक्त किया धन्यवाद ज्ञापन श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के कर्मठ कार्यकर्ता सुभाषचंदजी कांकलिया ने किया |
इस अवसर पर मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के चेयरमैन रिखबचंदजी लोढा महासंघ चेन्नई के महामंत्री गौतमजी कांकरिया,महेन्द्रजी बोहरा, हरीशजी कांकरिया, कमलजी चोरडिया,दिलीपजी बोहरा, कमलजी खाबिया, महावीरजी कर्णावट,महेन्द्रजी लोढा, ओमजी आबड़,अंकेशजी ओस्तवाल,महेन्द्रजी बोथरा आदि की उपस्थिति रही|
केम्प को सफल बनाने मे श्राविका मण्डल अध्यक्ष अमिताजी कवाड,शोभाजी चोरडिया,मनीषाजी व शशिजी कांकरिया,अखिल श्राविका संघ कार्याध्यक्ष संगीताजी बोहरा की सराहनीय भूमिका रही | केम्प मे जयन्तिजी बागमार, प्रमिलाजी दुगड, इन्द्राजी बोहरा, प्रतिभाजी कांकरिया,सुशीलाजी भंडारी आदि की उपस्थिति के संग मेडिकल रिलीफ सोसाइटी से रमेशजी,तमिलमणिजी आदि का पूर्ण सहयोग रहा |