आज एक्ष्नोरा अहिंसा इंडिया द्वारा भगवान महावीर स्वामीजी के 2623 वे जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में जीवदया कार्यक्रम मरीना बीच पीजीयौन फीडिंग सेंटर में कबूतरों को जवाहर, मक्का अनाज देकर मनाया गयाl
इस मौके पर एक्ष्नोरा अहिंसा इंडिया के महा सचिव फतेहराज जैन ने कहा भगवान महावीर स्वामी जीवदया प्रतिपालक थेl उनके उपदेश जियो ओर जीने दो हर एक जीव को जीने का हक हैl हमें सोटे सोटे जीवो के प्रति करुणा भाव रखने चाहिये जीवो की रक्षा करने से हमारा जीवन उज्वल बनता हैl
करीबन 70 धार्मिक पाठशालाके विद्यार्थियों ने भाग लियाl भगवान महावीर के उपदेशों का पालन हर व्यक्ति को अपने जीवन में करने का प्रयास करना चाहिएl इस अभियान में गोविंदराज, ससीकुमार, दीपक, सारथी, दिलीप वेदमुथा, मनोज एवं कई जीवदया प्रेमी उपस्थित थे।