Sagevaani.com /किलपाॅक, चेन्नई : मुनि मोहजीतकुमार ठाणा- 3 के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, किलपॉक द्वारा आगामी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली ‘बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला’ के बैनर का अनावरण बुधवार को प्रातः भिक्षु निलयम में प्रवचन के दौरान किया गया।
इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष अरुण परमार, मंत्री सुनील सकलेचा, अभातेयुप बारह व्रत सलाहकार विकास सेठिया, अभातेयुप पूर्वाध्यक्ष एव परिषद परामर्शक गौतम डागा, निर्मल सेठिया, किलपॉक सभाध्यक्ष अशोक परमार, अभातेममं सदस्या माला कातरेला, किलपॉक महिला मंडल मंत्री वनिता नाहर और अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती