भगवान के अनेक नाम है परन्तु परमात्मा एक है। प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज परमात्मा के अनेक रूप है पर वह एक ही है। प्रवर्तक सुकन मुनि युवाप्रणेता महेश मुनि बालयोगी अखिलेश मुनि
बिरड़ावास मे अल्प प्रवास के दौरान सुकनमुनि महाराज ने श्रध्दालूओ को धर्म संदेश प्रदान करते हुये कहा कि ।भगवान के नाम अनेक है पर स्वरूप एक है । पंथो मे कौई महावीर तो कौई राम, अल्लाह आदि के नाम से पुकारते है। परन्तु परमात्मा एक है । जो सच्चे मन से भगवान की साधना और अराधना करता है । मंजिल उसे ही मिलती है। तप जप के साथ पिड़ित मानवो की जो सेवा करोगे तो मनुष्य जीवन को सफल बनाकर अपनी आत्मा को अजर अमर बना सकते हो।
प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार को राजोला से काकेलाव विहार यात्रा के दौरान बिरड़ावास मे प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज आदि संतो के पधारने फर मांगीलाल शिवलाल, जेठालाल चिड़क, भेराराम कागट, मंगलचंद मुणोत, चाड़वास पूर्व सरपंच चैनाराम सिरवी, सोहनलाल मेवाड़ा, धनगिरी रमेश गिरी ओर अनेक गांववासियों ने पलक पावड़े बिछाते जैन मुनियो की अगवानी करते हुये अभिनन्दन किया।
दिनांक 14 अप्रेल शुक्रवार को सभी संत झालामंड गांव से विहार करते हुये सरस्वती नगर जैन स्थानक जौधपुर मे पधारेगे वहां आयोजित विशेष धर्मसभा को प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज अपनी शिष्य मंडली के साथ सम्बोधित करेगे।
सुनिल चपलोत मीडिया प्रवक्ता
बिरड़ावास गांव जिला जौधपुर