श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, कलकत्ता द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी युग मनीषी आचार्य भगवंत पू. श्री हस्ती मल जी म सा की 33वीं पुण्य तिथि का आयोजन संघ अध्यक्ष गुमान सिंह पिपाङा, महामंत्री कमल चंद भंडारी, सहमंत्री अशोक जी कांकरिया आदि समस्त पदाधिकारियों के अथक प्रयास से स्वागताध्यक्ष विरेन्द्र जी गेलङा ( उपाध्यक्ष-श्री श्वेताम्बर जैन सभा कलकत्ता,) प्रधान अतिथि एवं प्रमुख प्रवक्ता राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीमती कमला जी एस मेहता , विशिष्ट अतिथि श्री सरदार मलसा कांकरिया (अध्यक्ष- श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा कलकत्ता,) विशिष्ट अतिथि श्री सज्जन राज सा मेहता पूर्व अध्यक्ष- ( श्री जैन महासंघ चैन्नई) , गणमान्य श्री चंचल मल जी बच्छावत, पूर्व भारत प्रधान मंजु जी भंडारी डाॅ निर्मला जी पिपाङा के पावन सानिध्य में श्रद्धा,भक्ति, एवं हर्षोल्लास के साथ दिनांक 12/6/2024 रविवार को महावीर सदन कलकत्ता के प्रांगण में मनाया गया। विमला जी भंडारी ने मंगलाचरण एवं कुसुम जी, प्रतिभा जी भजन के माध्यम श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संघ अध्यक्ष जी ने सबका स्वागत करते हुए संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
प्रमुख वक्ता कमला जी मेहता चैनई ने बहुत ही सुन्दर शब्दों में अनवरत आचार्य श्री एक एक गुणों को माला में पिरोते हुए आगम, संस्कृत सुक्तियों के साथ गुरू भगवंत के गुणगान करते हुए मुक्तक, काव्य के माध्यम एवं अनेक उदाहरणों द्वारा श्रद्धाजंलि समर्पित हुए अपनी गुरू भक्ति से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।सभी अथितियों को सम्मानित किया गया।
स्वागताध्यक्ष विरेन्द्रजी ने सुख सुविधाओं के साथ बच्चों को संस्कार देने से, विशिष्ट अतिथि सरदार मलसा ने अपने द्वारा दिये गये दान से किसी जरूरत के चेहरे पर मुस्कान देखने से, विशिष्ट अतिथि सज्जन राज सा ने बताया कि गुरूदेव के पास कोई भी भक्त जाता तो उसे सामायिक, स्वाध्याय करने साथ व्यसन मुक्त जीवन जीने का संदेश देते थे। जैन कान्फ्रेंस प्रान्तीय अध्यक्ष मंजु जी सुराणा ने आचार्य श्री जीवन चारित्र पर परकाश डाला यानि सभी अतिथियों ने एक ही बात कही कि गुरूदेव दिये गये उपदेशों को हम अपने जीवन में उतारेंगे तो ही हमारा पुण्य तिथि मनाना सार्थक होगा।
संगीता जी कांकरिया मंच का सफल संचालन किया। महिला मंडल ने महिला शक्ति की जागृति हेतू चंदन बाला जीवन चारित्र पर सुन्दर नाटिक पेश की।
अंत में, महामंत्री महोदय ने सबको धन्यवाद दिया। अच्छी उपस्थित के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था संघ के द्वारा की गई।
मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।