Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

पूज्य श्री जयतिलकजी म.सा का नार्थ टाउन में चातुर्मास के लिए भव्य मंगल प्रवेश हुआ 

पूज्य श्री जयतिलकजी म.सा का नार्थ टाउन में चातुर्मास के लिए भव्य मंगल प्रवेश हुआ 

 श्री यस यस जैन संघ, नार्थ टाउन के तत्वावधान में जयगच्छीय मुनिराज मधुर व्याख्यानी पूज्य श्री जयतिलकजी म.सा. ‘लघु’ का चार्तुमास मंगल प्रवेश बुधवार, दिनांक : 28.06.2023 को प्रातः 9 बजे श्री जैन संघ SPR सीटी अपार्टमेंट, ओटेरी से विहार कर 9-30 बजे AMKM जैन स्थानक विला नं. 7, नार्थ टाऊन में मंगल प्रवेश हुआ। विहार में श्रावक संघ, युवक मण्डल, महिला मण्डल ने भगवान महावीर के जयकारो के साथ उत्साहपुर्वक भाग लिया एवम् बाहर बाज़ार बाहर गाँव से काफ़ी गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। वरघोडा संघ भवन में पहुंच होकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।

अध्यक्ष अशोक एम. कोठारी ने संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया। मंगलाचरण के पश्चात महिला मण्डल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही नवनिर्मित श्री गुरु आनंद संचेती जैन भवन का उद्घाटन भंसाली परिवार द्वारा किया गया।

गुरु आनंद संचेती जैन भवन के मुख्य सहायोगी संचेती परिवार, भंसाली परिवार व खींचा परिवार का माला, साल व स्मृति चिन्ह से उपाध्यक्ष डी.अशोक कोठारी व अनिल मेहता, मंत्री ललित बेताला, सहमंत्री प्रमोद ललवाणी, कोषाध्यक्ष राजमल सिसोदिया ने किया।

 गुरुदेव ने प्रवचन में बताया कि इस चातुर्मास में सभी को ज्यादा से ज्यादा धर्म ध्यान करते हुए तप और त्याग की भावना के साथ अग्रसर होना है। तथा बच्चों और महिलाओं के लिए धार्मिक शिविर लगाया जायेगा, जिसमें सभी को शामिल होना है।

कार्यक्रम में पारसमल नाहार, सुरेश संचेती,‌ पप्पु सा लूणीया, अजीतराज कोठारी, विनयचंद पावेचा, धनराज कोठारी, सुवालाल सा कर्नावट, धरमीचंद सिंघवी, सुरेशचंद लुणावत, विजयसिंह पींचा, रीखबचंद बोहरा, प्रशन्नचंद कोठारी, धरमीचंद लुकंड, सुरेशचंद गुगलीया, सुनील बाफणा, राजकरण वैद, धर्मीचंद बोहरा, मंगलचंद लोढा, पदमचंद आंचलिया एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभी का सम्मान कार्याध्यक्ष पदम खींचा, भीमराज डुंगरवाल, ज्ञानचंद कोठारी, शांतिलाल चौधरी, गणपत ललवानी, माणकचन्द बालेचा, बंशीलाल डोसी, सुरेशचंद बैद, अशोक भंसाली आदि ने किया।

महिला मण्डल अध्यक्षा ललिता सबदडा, मंत्री ममता कोठारी युवक मण्डल अध्यक्ष मनोज कोठारी, मंत्री विकास चोरड़िया एवं संघ व मंडल के अनेक सदस्यों ने व्यवस्था में सहयोग दिया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar