पाप कर्म का बंध नहीं हो सकता! पापोका अंत करना है तो शुभ कर्मोका भुगतान करना पड़ेगा!- साध्वी जिनाज्ञा श्री जी आकुर्डी स्थानक भवनमे आजसे 29 दिवसीय “पुच्छिसुणं “ जाप का अणुष्ठान प्रारंभ हुआ! डॉ. मेघाश्री जी ने नवकार महामंत्र एवं लोग्गस्स मंत्र कह इस अणुष्ठान का प्रारंभ किया ! हर रोज़ एक पद से प्रारंभ कर अगले पदोका उच्चारण कर यह अणुष्ठान 29 दिन चलेंगा!
आज नेहा खिरोदिया ने 11 उपवास के प्रत्याख्यान किये! सेवाधारी रस्सोय्या अमर का श्री संघ द्वारा विश्वस्त मदनलालजी कोचर एवं नेनसुख जी मांडोत ने सन्मानीत किया! आज आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ के औरसे “ आनंद की रोटी” YCM अस्पताल में जुरुरत मंदोको एवं मरीज़ों को बाँटी गयी!
इस अवसरपर पिंपरी चिंचवड महानगर निगम की नगर सेविका सौ. सुलक्षणा शिलवंत धर भी पहुँची और अपने करकमलोद्वारा अन्नदान किया! उसके पुर्व स्थानक भवनमें महासाध्वी डॉ. राज श्री जी महाराज साहब ने मंगलपाठ सुनाया! अन्नदान के लिए संघाध्यक्ष सुभाष ललवाणी, पुर्वाध्यक्ष एवं आनंदरोटी के संचालक जवाहर मुथा, समन्वयक विक्रमजी छाजेड, विश्वस्त नेनसुख मांडोत, राजेंन्द्र जी कटारिया, नितीन छाजेड, नयन भंडारी उपस्थित रहकर सेवा दी !