पिछले सप्ताह *युवा संगठन के सजग पाठशाला सहयोगी श्री प्रवीण जी चौरड़िया, उज्जैन एवं श्री मोहित जी मेहता, मेघनगर* ने खाचरोद पाठशाला के बच्चों से सामायिक, प्रतिक्रमण, 25 बोल, 67 बोल, कल्याण मंदिर, भक्तामर स्तोत्र, गति-आगति आदि ज्ञानार्जन सुना।
👉🏻साथ ही *जनरल प्रश्नोत्तर, भ.महावीर स्वामी एवं पूज्य गुरूदेव* आदि के बारे में भी बच्चों से पूछकर उन्हें ईनाम प्रदान किये गये।
👉🏻 जिन बच्चों ने *अणु संस्कार परीक्षा* में भाग लिया था उन्हें उनकी प्राप्त रैंक के अनुसार *पुरस्कार प्रदान* किये गये।
👉🏻 🧨 बच्चों को पटाखें फोड़ने से 8 कर्मों के बंधन से बचने के लिये समझाया, 35 बच्चों ने समझकर वहीं पर पटाखे नहीं फोड़ने के प्रत्याख्यान लिए।
🙋♂️🙋♀️🙋♂️🙋♀️🙋♂️🙋♀️🙋♂️🙋♀️🙋♂️
👩👩👦👦 *खाचरोद पाठशाला मे 6 बच्चों ने सामायिक एवं 5 बच्चों ने प्रतिक्रमण पूर्ण किये। अतिशीघ्र सभी बच्चों को युवा संगठन की ओर से पुरस्कार प्रदान कर बहुमान किया जायेगा।*
🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁
⏰ *संचालक एवं संचालिकाएं* पाठशाला में सेवा प्रदान कर रहे है –
*श्री मितेश जी जैन, श्री संदेश जी नाहटा, सौ.साक्षी जी बुपकिया, हिरामणी जी दलाल, रिया जी श्रीश्रीमाल, हीर जी जैन, सौ.मनाली जी जैन, सौ. प्रियंका जी जैन, सौ. ज्योति जी नवलक्खा*
📚📚📚📚📚📚📚📚📚
👉🏻 *खाचरोद श्री संघ अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी भटेवरा, पाठशाला अध्यक्ष श्री योगेंद्र जी सकलेचा, श्री राजेश जी छाजेड़, श्री अमन जी दलाल, श्री विनय जी जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।*
👏🏻👏👏👏👏🏻